एमएसएमई (MSME) क्या है



भारत की अर्थव्यवस्था में देश के बिजनेस मैन का विशेष योगदान होता है | किसी भी देश की अर्थव्यवस्था वहां पर निवेश और उद्योग पर निर्भर करती है | देश में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय के द्वारा एमएसएमई (MSME) उद्योगों के लिए कुछ नियम भी निर्धारित किये गए है | देश में सूक्ष्म, छोटे और मध्यम उद्योगों से विनियम और कानून सम्बंधित नियम बनाये गए है तथा इसकी आवश्यकता होने पर नए कानूनों को बनाने हेतु यह मंत्रालय सबसे व्यवस्थित और विश्वसनीय संस्था है | भारत सरकार द्वारा ऐसे कदम उठाये जाते है जिसमे छोटे- बड़े व्यापारिक संस्थाओं को अपने व्यापार में कठिनाईयों का सामना ना करना पड़े |

जिसे देखते हुए सरकार ने व्यापारिक संघठनों के लिए इसपर पंजीकरण करने की सुविधा आसान कर दी है | यदि आप भी एमएसएमई (MSME) क्या है, एमएसएमई का फुल फॉर्म, परिभाषा, हेल्पलाइन नम्बर के विषय में जानना चाहते है तो यहाँ पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है |

5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का अर्थ

एमएसएमई का क्या मतलब होता है ?

यदि एमएसएमई का सही प्रकार से मतलब समझना चाहते है तो इससे पहले आपको एमएसएमई का फुल फॉर्म समझना चाहिए जोकि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग है | यदि आप परिभाषा के अनुसार देखे तो आप जानेगे कि देश में संचालित सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग इकाईयों को ही सम्मलित रूप से एमएसएमई कहते है | इसका मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगपतियों के व्यापारिक संघठनों को व्यापार में सलरता प्रदान करना है | इसके अलावा व्यापारिक क्षेत्र को बढ़ावा देना है |

अर्थात्, यह स्थानीय स्तर पर बहुत कम स्थान में किया जाने वाला उद्योग है व इसके संचालन में ज्यादा लोगो को जरुरत नहीं होती है | एमएसएमई उद्योग 2 प्रकार से किया जाता है मैनुफैक्चरिंग उद्योग (विनिनिर्माण उद्योग) सेवा उद्योग (सर्विस सेक्टर).

एमएसएमई के प्रकार (Types of MSME)

  • मैनुफैक्चरिंग उद्योग : ऐसे उद्योग के माध्यम से निर्माण का कार्य किया जाता है जैसे खिलोने बनाने वाला उद्योग।
  • सर्विस सेक्टर : इनका कार्य निर्माण ना करके सिर्फ सर्विस ही प्रदान करना है | ऐसे उद्योग का प्रसार बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है |

एमएसएमई (MSME) का फुल फॉर्म

एमएसएमई (MSME) का फुल फॉर्म “Micro, Small and Medium Enterprises” होता है | इसका हिंदी में उच्चारण “माइक्रो, स्माल एंड मेडियम इंटरप्राइजेज” होता है | एमएसएमई का हिंदी में मतलब “सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग” होता है |

एमएसएमई (MSME) की परिभाषा

एमएसएमई मैनुफैक्चरिंग (Manufacturing) उद्योग की परिभाषा

  • सूक्ष्म उद्योग की परिभाषा: ऐसे उद्योग जिनमे 25 लाख रुपये तक की कीमत वाली मशीनें लगी हो, माइक्रो या सूक्ष्म उद्योग की श्रेणी में आते है |
  • लघु उद्योग की परिभाषा: ऐसे मैन्युफैक्चरिंग उद्योग जिनमे 25 लाख रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये तक की कीमत वाली मशीनें लगी हो, लघु उद्योग या Small Enterprise की श्रेणी में आते है |
  • मध्यम उद्योग की परिभाषा: ऐसे उत्पादन वाले उद्योग जिनमे 5 करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये तक की कीमत वाली मशीनें लगी हो, माध्यम या Medium Enterprise की श्रेणी में आते है |

एमएसएमई सर्विस या सेवा (Service) उद्योग की परिभाषा

  • सूक्ष्म उद्योग की परिभाषा: ऐसे सेवा उद्योग जिनमे 25 लाख तक का निवेश हो, माइक्रो या सूक्ष्म सर्विस उद्योग की श्रेणी में आते है |
  • लघु उद्योग की परिभाषा: ऐसे सेवा क्षेत्र का उद्योग जिसमे 50 लाख तक का निवेश किया गया हो, लघु सेवा उद्योग में आते है |
  • मध्यम उद्योग की परिभाषा: ऐसा सर्विस एंटरप्राइज जिसमे 5 करोड़ तक का निवेश किया गया हो, माध्यम सेवा उद्योग कहा जाता है |

एमएसएमई की 2020 के अनुसार नई परिभाषा क्या है ?

कोरोनाकाल के समय वर्ष 2020 में जून माह में वित्त मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत एमएसएमई की नई परिभाषा की घोषणा की गयी :-

EnterpriseNew DefinitionEnterprise Category
Micro1 करोड़ तक इन्वेस्टमेंट और 5 करोड़ तक के टर्नओवर वाले उद्योगमैन्युफैक्चरिंग और सर्विस
Small10 करोड़ तक का इन्वेस्टमेंट और 50 करोड़ के टर्नओवर वाले इंटरप्राइज मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस
Medium30 करोड़ तक का इन्वेस्टमेंट और 100 करोड़ के टर्नओवर वाले इंटरप्राइज मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस

एमएसएमई में पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज

आय प्रमाण पत्र (INCOME CERTIFICATE)

अन्य आवश्यक दस्तावेज (Other Documents)

  • यदि आप किराये की संपत्ति पर उद्योग करते है तो किराया सम्बंधित डॉक्यूमेंट |
  • स्वामित्व वाली सम्पत्ति हेतु सौदे का दस्तावेज़ |
  • एफिडेविट यानि की शपथपत्र |
  • घोषणा दस्तावेज
  • एनओसी (NOC)
  • साक्षी के रूप में दो व्यक्ति यानि की गारंटर |

एमएसएमई हेतु ऑनलाइन पंजीकरण (MSME Registration Online) कैसे करे

  • सर्वप्रथम आपको पंजीकरण हेतु भारत सरकार द्वारा जारी पोर्टल http://udyogaadhaar.gov.in/UA/UAM_Registration.aspx पर जाना होगा अब दिए गए निर्देशों का पालन करे, उसमे सम्बंधित जानकारी आधार संख्या, मालिक का नाम भरने के उपरांत आवेदन सब्मिट कर दे |
  • इसके बाद आपके पंजीकृत नम्बर (Registered Number) या इमेल (Email) पर एक ओटीपी भेजा जायेगा, जिसे आपको रजिस्ट्रेशन के समय भरना होगा और नीचे दिए गए कैप्चा (Captcha) को डालकर इसे जमा कर दें |  
  • अब आपको अंतिम पंजीकरण हेतु आवेदन करना होता है, जिसके उपरांत आपको अंतिम एमएसएमई प्रमाणपत्र (Certificate) दिया जाता है | उत्पादन आरम्भ होने के बाद आप स्थायी प्रमाणपत्र हेतु आवेदन कर सकते है |

एमएसएमई हेल्पलाइन नम्बर | MSME HELPLINE NUMBER

MSME हेल्पलाइन भारतीय MSME हेल्पलाइन प्राइवेट लिमिटेड की एक पहल है। इंडियन एमएसएमई हेल्पलाइन प्राइवेट लिमिटेड कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के साथ कॉर्पोरेट पहचान संख्या U74999DL2015PTC286119 के साथ विधिवत पंजीकरण है। कंपनी का पंजीकृत कार्यालय 1106, नई दिल्ली हाउस, बाराखंबा रोड, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली 110001 है।

यहाँ आपको एमएसएमई (MSME) के विषय में जानकारी प्रदान की गई है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूछें, आपकी प्रतिक्रिया का शीघ्र ही उत्तर दिया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए हमारे पोर्टल Hindiraj.com पर विजिट करते रहे |

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) क्या है