PPF Account कैसे खोलें?



पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) छोटे निवेशकों को नियमित रूप से कम रक़म निवेश पर लॉन्ग टर्म निवेश प्रदान करता है। आप PPF योजना के तहत खाता खुलवाकर थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करके 15 साल में 40 लाख रुपए से अधिक वापस पा सकते हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप PPF अकाउंट कैसे खोल सकते हैं। पोस्ट ऑफिस के अलावा सरकारी बैंकों में पीपीएफ अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इसी के साथ कुछ बड़े प्राइवेट बैंक भी PPF अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करते है।

तो अगर आप सभी PPF Account खोलना चाहते हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। इस लेख के माध्यम से हम बताने वाले हैं कि आप किस प्रकार PPF Account Kaise Khol सकते है। तो चलिए फिर बिना समय व्यर्थ करें ऑनलाइन पीपीएफ खाते के लिए पात्रता, नियम, दस्तावेज व प्रक्रिया जानते है।

PPF Withdrawal Rules in Hindi

पब्लिक प्रोविडेंट फंड या पीपीएफ क्या है

सबसे पहले तो यह जानते हैं कि आखिर पीपीएफ क्या है। पीपीएफ यानि पब्लिक प्रोविडेंटफण्ड जिसकी शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गई है। इस फण्ड के माध्यम से सभी क्षेत्रों के नागरिकों को निवेश में मदद की जाती है। यह अपने ग्राहकों के साथ दावा करता है की उनको उचित रिटर्न प्रदान करेगा। आपको बता दें की सार्वजनिक भविष्य निधि खाता, वित्त मंत्रालय के राष्ट्रीय बचत संस्थान द्वारा 1968 के दौरान सरकार द्वारा शुरू किए गए बचत-सह-कर-बचत निवेश साधनों में से एक है। देश के सभी इच्छुक नागरिक किस प्रकार PPF अकाउंट खोल सकते है। उसके बारे में हमने आपको नीचे बताया है। सरकार द्वारा PPF Scheme को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि वह निवेशकों को लंबी अवधि के लिए छोटी बचत हेतु प्रेरित कर उनकी सेवानिवृत्ति के बाद के वर्षों में आय का स्रोत प्रदान कर सके।

PPF Account खोलने के लिए जरूरी शर्तें

यदि आप पीपीएफ अकाउंट खोलना चाहते हैं। तो जरूरी है कि आप पहले नियम और शर्तों को पढ़ें और सहमत होने के बाद ही खाता खोलने के लिए आवेदन करें।

  • सभी इच्छुक आवेदक भारत के स्थाई निवासी होनी चाहिए। 
  • इसके साथ ही आपके अकाउंट में नेट बैंकिंग के साथ-साथ मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी होनी चाहिए। 
  • आपको अकाउंट में लॉगिन करने के लिए अपना यूजरनेम और पासवर्ड पता होना चाहिए। 
  • सभी आवेदकों का बैंक खाता उनके आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है। 
  • आपका जो नंबर बैंक खाते से लिंक है। वह जारी होना चाहिए। 
  • आप जिस बैंक में PPF Account खोलने के लिए आवेदन कर रहे हैं उस बैंक में आपका savings bank account होना चाहिए।

पीपीएफ खाता क्यों खोलना चाहिए

भारत सरकार द्वारा जारी किए गया पब्लिक प्रोविडेंट फंड या पीपीएफ खाता निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है जो कि नुकसान से बचाता हैं। क्यूंकि यह गारंटी कृत रिटर्न के साथ समर्थित है। इस योजना के माध्यम से भारत देश में निवेशकों की वित्तीय जरूरतों की रक्षा की जाएगी। आपको बता दें कि पीपीएफ खाते में किया गया निवेश बाजार की अध्यक्षता के संपर्क में नहीं आता और इस कारण यह खाता भारत में मध्यम वर्ग के कम आय वाले नागरिकों के बीच लोकप्रिय विकल्प बना हुआ है। सभी ग्राहकों को पीपीएफ खाते में 15 साल की लॉकइन अवधि भी दी जाती है। जिसके साथ ही पीपीएफ खाते से पहले आंशिक निकासी की अनुमति के साथ कुछ शर्त भी रखी जाती हैं। यदि व्यक्ति नियमों और शर्तों को मानते हैं तो PPF Account Khol सकते है। यदि आप खाता खोलते है। तो आपको निवेश करने के पश्चात नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा।

PPF खाते के लिए पात्रता मानदंड

पीपीएफ खाता खोलने से पहले जरूरी है की हम पात्रता की जांच करें। तो पात्रता मानदंड से जुड़ी जानकारी नीचे दी गई है। जो कि इस प्रकार है:-

  • भारत के सभी इच्छुक नागरिक ही खाता खोलने के लिए आवेदन कर सकते है।
  • इसके साथ ही वह भारतीय नागरिक जो विदेशों में रह रहे हैं। वह भी खाता खोलने के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। 
  • देश के माता-पिता अपने व्यस्क बच्चों के लिए खाता खुलवा सकते हैं। 
  • हर व्यक्ति केवल एक ही पीपीएफ खाता खुलवा सकता है। 

पीपीएफ खाता खोलने की आयु सीमा क्या है?

  • यह तो हमने आपको बता दिया है कि खाता खोलने वाला आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। 
  • देश के वह माता पिता जिनके बच्चे नाबालिक है। वह खाता खोलने के लिए आवेदन कर सकते है। 
  • दादा-दादी अपने नाता- नाती की ओर से तब तक पीपीएफ अकाउंट नहीं खोल सकते हैं। जब तक वह नाबालिकों के लिए कानूनी अभिभावक ना बनते है।
  • देश के सभी इच्छुक नाबालिग के अभिभावक द्वारा पीपीएफ खाते में ₹1.5 लाख और कम से कम ₹500 जमा किए जाने चाहिए। 

PPF अकाउंट खोलने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

प्रोविडेंट फण्ड क्या होता है

पीपीएफ अकाउंट कैसे खोलें (How to Open a PPF Account)

यदि आप ऑनलाइन माध्यम से SBI Bank में पीपीएफ अकाउंट खोलना चाहते हैं। तो आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरह से एसबीआई बैंक में पीपीएफ अकाउंट‌ खुलवा सकते हैं। दोनों तरह से अकाउंट खुलवाने की प्रक्रिया नीचे निम्नलिखित इस प्रकार है।

एसबीआई में पीपीएफ अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें

  • सबसे पहले तो आपको एसबीआई बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर होमपेज खुल जाएगा। 
  • अब आपको यूजरनेम और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। 
  • उसके बाद पेज पर ऊपर की पट्टी में मौजूद ‘request and enquirers’ के विकल्प का चयन कर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद ड्रॉपडाउन लिस्ट खुलेगी। उसमें से आपको ‘New PPF account’ के विकल्प का चयन कर क्लिक करना होगा। 
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा। जिसमे आपको ‘Apply for PPF account’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • तो अगर आपका पहले से ही अकाउंट है। तो आपको कोई जानकारी दर्ज नहीं करनी पड़ेगी और नहीं है तो आपको अपना पैन नंबर पता आदि भरना पड़ेगा। यदि किसी नाबालिक बच्चे के नाम पर पीपीएफ अकाउंट खुलवाया जा रहा है। तो आपको अगले पेज पर दिखे टिक के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। 
  • उसके बाद आपको उस बैंक की ब्रांच का 5 अंकों का ब्रांच कोड दर्ज करना होगा। ( यदि कोड 4 अंक का है तो आपको 0 लगाना पड़ेगा)
  • उसके बाद आपको पीपीएफ अकाउंट के लिए नोमिनी का नाम, जन्मतिथि (अगर नाबालिग हो तो), पीपीएफ अकाउंट में उसको मिलने वाले हिस्से (प्रतिशत में), को सिर्फ अंकों में दर्ज करना होगा ( आप प्रतिशत का चिन्ह नहीं लगाएंगे)
  • अंत में आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। जब आपका आवेदन फॉर्म जमा कर लिया जाएगा।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर जमा होने का मैसेज आ जाएगा और आपका reference number भी दिखेगा।-Your Application has been successfully submitted with the reference number:  PF01863907
  • मैसेज के ऊपर Print PPF online application का विकल्प होगा। जिसपर क्लिक करके आप फॉर्म का प्रिंटआउट प्रिंट करने की प्रक्रिया शुरू करें। आप रेफ़्रेन्स नम्बर पर क्लिक करेंगे तो आपकी डिवाइस में PDF कॉपी डाउनलोड हो जाएगी। जिसको आप सेव कर प्रिंटआउट निकलवा लेंगे। 
  • फॉर्म निकालने के बाद KYC documents (नाम और पता संबंधी प्रमाण वाले दस्तावेज) और दो फोटोग्राफ्स के साथ SBI ब्रांच में जाकर फॉर्म जमा कर दे
  • इसके साथ ही बैंक अधिकारी द्वारा आपसे 500 रुपए या अधिक जमा करके अकाउंट खोलने की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी। 
  • आपको बता दें की 30 दिनों के अंदर आपको यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। वरना 30 दिन के बाद आपका फॉर्म अपने आप डिलीट हो जाएगा।

SBI में ऑफलाइन PPF अकाउंट कैसे खोलें?

SBI में PPF अकाउंट खोलने की ऑफलाइन प्रक्रिया इस प्रकार है-—

  • आपको अपने नजदीकी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ब्रांच में जाना है और वह  पीपीएफ अकाउंट खोलने का फॉर्म (Form A) लेना है ।
  • फिर फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को भरकर KYC डॉक्यूमेंट्स (फोटो और पहचान व पता प्रमाण संबंधी दस्तावेज) की कॉपी फॉर्म  से लगा देनी है।
  • जिसके बाद फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा कर देना है।
  • अब बैंक अधिकारी, आपके फॉर्म में भरे गए विवरणों की जांच करेंगे और Documents के साथ उनका मिलान करेंगे। ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स के साथ उनकी फोटोकॉपियों का मिलान भी करेंगे। सभी Documents  सही होने  पर, आपको PPF account खोलने की अनुमति दे दी जाएगी।
  • जिसके बाद आपको अकाउंट में कम से कम 500 रुपए या ज्यादा भी जमा पैसा जमा करना होगा। अब  आपका PPF अकाउंट खुल जाता है। खता खुलने के बाद बैंक की ओर से एक PPF passbook भी दी जाएगी। इसमें आपकी ओर से जमा की जाने वाली रकम का विवरण दर्ज होगा। और भविष्य की में जमा की जाने वाली रकम का विवरण  भी इसीमें दर्ज किया जाएगा।
  • इस तरह आप PPF account ऑफलाइन खुलवा सकते है।

एफडीआई (FDI) क्या होता है

Leave a Comment