कई बार ऐसा होता है कि बैंक में हमारा जो मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड होता है वह किसी कारण से बंद हो जाता है या खो जाता है। ऐसे में हमें खाते में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को बदलने की आवयश्कता होती है। लेकिन काफी सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें इस प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं होती और उन्हें अपना नंबर बदलने में काफी सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस पोस्ट में हम आपको बैंक में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को बदलने की पूरी जानकारी देंगे। आपको इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा। अपने बैंक में आप कई तरीकों से अपना रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर बदल सकते है जिसके बारे में हम आपको इस पोस्ट में जानकारी देंगे।
सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक की सूची
बैंक में अपना रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर कैसे बदलें?
बैंक में अपना रजिस्ट्रेड मोबाईल नंबर बदलने (Change Mobile Number in Bank Account) के लिए कई तरीके हो सकते हैं जिनमें से कुछ तरीके हम नीचे बताने जा रहे हैं। नीचे दिए किसी भी तरीके को फॉलो कर सकते हैं और स्टेप बाई स्टेप इन तरीकों को फॉलो कर सकते हैं।
बैंक अकाउंट में अपना रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर बदलने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें
आप बैंक में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए बैंक एप्लीकेशन लिख सकते हैं। जो नीचे इस प्रकार है।
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
भारतीय स्टेट बैंक, लुधियाना (पंजाब)
विषय – बैंक खाते में पंजीकृत मोबाईल नंबर को बदलने के संबंध में
महोदय,
विनम्र निवेदन है कि मेरा नाम राकेश कुमार है और मैं आपके बैंक भारतीय स्टेट बैंक का खाताधारक हूँ। मेरी खता संख्या xxxxxxxxx213 है। महोदय कारण यह है कि मेरे खाते के साथ पंजीकृत मोबाईल नंबर कहीं खो गया है जिसके कारण मैं लेन देन से सम्बंधित सूचना अपने मोबाईल पर प्राप्त नहीं कर पा रहा। अत: आप से अनुरोध है कि खाते में मेरा नया मोबाईल नंबर पंजीकृत करने की कृपा करें।
नया मोबाईल नंबर – xxxxx
पुराना मोबाईल नंबर – xxxxx
भवदीय
खाता धारक का नाम –
बैंक खाता नंबर –
खाता धारक का मोबाईल नंबर –
पता –
हस्ताक्षर –
ऊपर दिए गए आवेदन पत्र के माध्यम से आप आप अपने बैंक के शाखा प्रबंधक से अपने खाते में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर बदलवा सकते हैं और ध्यान रहे कि आवेदन पत्र में नाम, खाता नंबर, पता आदि अपनी असली जानकारी जरूर दें और अपने नंबर बदलने के कारण का उल्लेख भी करें।
ATM द्वारा अपना रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर कैसे बदलें
आप अपने बैंक खाते का रेजिस्ट्रेड मोबाईल नंबर ATM के माध्यम से भी कर सकते हैं जिसमें आपको बैंक जाने और आवेदन पत्र लिखने की आवयश्कता नहीं होगी। उसके लिए आप हमारे द्वारा बताये इन स्टेप्स को फॉलो करें:-
- सबसे पहले ATM मशीन में अपना कार्ड स्वाइप करें।
- अब आपके सामने कई विकल्प होंगे जिसमें से आपको Registration के ऊपर क्लिक करना है।
- अब सुरक्षित ढंग से अपना ATM पिन डालें।
- आपके सामने अब 2 विकल्प होंगे जिसमें से आपको New Registration पर क्लिक करने की आव्यशकता होगी।
- अब Change Mobile Number के विकल्प पर क्लिक करें।
- यहाँ पर आपको अपना पुराना मोबाईल नंबर डालना होगा।
- अब Correct के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब यहाँ पर आपको अपना नया मोबाईल नंबर डालना होगा।
- इसके बाद आपको The process is complete. का मैसेज दिखाई देगा।
- अब आपके पास एक OTP reference आएगा जिसे आपको 567676 पर भेजना है।
- कुछ ही दिनों में आपका मोबाईल नंबर नए मोबाईल नंबर के साथ बदल दिया जाएगा।
नेट बैंकिंग के माध्यम से अपना रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर कैसे बदलें
अलग अलग बैंकों में इसकी प्रक्रिया अलग हो सकती है इसलिए हम इस पोस्ट में आपको SBI का रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर बदलने के बारे में बताएँगे। बाकी बैंकों की वेबसाइट में भी यह प्रक्रिया मिलती जुलती ही होती है बस कुछ ही बदलाव होते हैं। इस सेक्शन से भी आपको अच्छी जानकारी हो जाएगी।
- सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की अधिकारित वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब प्रोफाइल टैब पर क्लिक करें और अपना यूज़रनेम और पासवर्ड भरके लॉगिन करें।
- आपके सामने अब काफी सारे विकल्प होंगे जिसमें से आपको Change Mobile Number-Domestic only (Through OTP/ATM) के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब Personal Details-Mobile Number Update नाम का पेज खुलेगा जिसमें तीन टैब होंगे।
- दोनों स्थानों में अपना मोबाईल नंबर भरने के बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक पॉपअप मैसेज खुलेगा जिसमें Verify and confirm your mobile number xxxxxxxxxx लिखा होगा। आपको बस OK पर क्लिक करना है।
- अब आप 2 तरीकों से अपना मोबाईल नंबर चेंज कर सकते हैं जिसमें से हम By OTP on both the Mobile Number का तरीका फॉलो करेंगे।
- proceed के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको विकल्प चुनना है की आपका डेबिट कार्ड किस के लिए है और फिर proceed पर क्लिक कर देना है।
- अब आप वेलिडेशन पेज पर आ जाएंगे जहाँ आपको अपना सक्रिय डेबिट कार्ड चुनना है और कन्फर्म के बटन पर क्लिक कर देना है।
- सफल वेलिडेशन के बाद आपके दोनों (नए और पुराने) नम्बरों पर OTP आएंगे।
- OTP आने के 4 घंटे के अंदर अंदर आपको इस फॉर्मेट में दोनों नम्बरों से मेसेज करना है – ACTIVATE <8 अंकों की OTP संख्या> <13 अंकों का reference नंबर> to 567676
- सफल वेलिडेशन के बाद कुछ ही समय के बाद आपका नया नंबर खाते के साथ लिंक हो जाएगा।
बैंक में मोबाईल नंबर बदलना क्यों आवश्यक है?
आपका मोबाईल नंबर अगर कहीं खो गया है तो अगर वह नंबर किसी गलत हाथों में पड़ गया तो आप के सारे पैसे एक ही बार में वह निकल सकते हैं। एक ही OTP के माध्यम से वह आपके सारे पैसे निकल सकते हैं और आपको इस बात की भनक तक नहीं लगेगी।
क्योंकि बैंक के भुगतान से सम्बंधित जानकारी आपको रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से ही मिल सकती है। आपकी ईमेल आईडी की एक्सेस भी आमतौर पर उसी मोबाईल नंबर पे होती है। ऐसे में खाते में आपका मोबाईल नंबर बदलवाना और भी आवश्यक हो जाता है।
इनमें से कोनसा तरीका बेहतर है?
सबसे ऊपर दिए गए तरीके में आपको सिर्फ आवेदन पत्र बैंक में जमा करने की ज़रूरत होती है। दूसरे तरीके में आपको ATM जाने की आवयश्कता होती है जिसमें आवेदन के समय OTP भरना पड़ता है और कई बार आवेदन के बाद बैंक वाले कॉल करके आप से कन्फर्मेशन करते हैं।
तीसरा तरीका उन लोगों के लिए है जिनके पास पुराना मोबाईल नंबर तो है मगर नया मोबाईल नंबर एड करना चाहते हैं। इससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि बैंक की शाखा में आवेदन पत्र जमा करने का तरीका सबसे बढ़िया है क्योंकि इसमें आपको कोई दिक्क्त का सामना नहीं करना पड़ता। बाकी आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी तरीका अपना सकते हैं।