एसपीजी कमांडो (SPG Commando) देश के बड़े–बड़े नेताओं की सुरक्षा के लिए तैनात किये जाते है | यह एक बहुत बड़ी पोस्ट होती है | जिसमें लोग कड़ी मेहनत करने के बाद भर्ती हो पाते हैं | इस पद के लिए स्पेशल ट्रेनिंग कराई जाती है, जो आर्मी की कठिन ट्रेनिंग में से एक है | यह सुरक्षा देश के किसी आम नेता या आम आदमी को नहीं जाती है |
यदि आप भी एसपीजी (SPG) कमांडो बनना चाहते हैं या एसपीजी कमांडो के बारे में गहन जानकारी चाहते है तो यहाँ पर एसपीजी (SPG) कमांडो कैसे बने, सैलरी, ट्रेनिंग, एसपीजी का फुल फॉर्म सम्बन्धित बातों से अवगत कराया जा रहा है |
आईएएस अधिकारी कैसे बने – योग्यता व पात्रता
एसपीजी सुरक्षा (SPG Security) क्या होती है?
What is SPG Commando in Hindi: एसपीजी एक ऐसी सेना होती है जो देश के प्रधानमंत्री के साथ–साथ पूर्व प्रधानमंत्री समेत उनके परिवार के सभी सदस्यों की सुरक्षा के लिए तैनात रहते है | इसके अतिरिक्त देश के पूर्व प्रधानमंत्री, उनके परिवार के सदस्य अपने मन मुताबिक़, सुरक्षा लेने से इंकार भी कर सकते है | जरूरत पड़ने पर यह सुरक्षा दी जा सकती है, और हटाई भी जा सकती है | एसपीजी कमांडो ऐसे जवान होते है जो पहले से ही सुरक्षा बल में अनुभवी होते है व जिन्हें जीवन मरण स्तर की विश्वस्तरीय ट्रेनिंग देकर एसपीजी (SPG) में शामिल किया जाता है |
एसपीजी का फुल फॉर्म क्या होता है ?
SPG का फुल फॉर्म “Special Protection Group” होता है | इसी हिंदी भाषा में “विशेष सुरक्षा बल” कहते है | यह एक प्रोटेक्शन ग्रुप होता है | इस ग्रुप में विशेष प्रकार के जवानो को चुनकर तैनात किया जाता है |
एसपीजी सुरक्षा किसे प्रदान की जाती है?
मुख्य रूप से एसपीजी की सुरक्षा देश के प्रधानमंत्री को प्रदान की जाती है | इसके अतिरिक्त यह सुविधा प्रधानमंत्री जी के साथ और भी महत्वपूर्ण बड़े नेताओं को प्रदान की जाती है | जैसे– देश के पूर्व प्रधानमंत्री, उनकी पत्नी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की बेटी नमिता भट्टाचार्य, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और दोनों बच्चे सोनिया गांधी, राहुल गांधी को दी जाती है | वहीं यह कमांडो भारत के प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा करने के लिए उनके साथ 24 घंटे तैनात रहती है |
एसपीजी कमांडो का गठन कैसे किया गया?
तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की अचानक हत्या के कारण देश में प्रधानमंत्री सही बड़े दिग्गज नेताओ के लिए सुरक्षा का मुद्दा बहुत बड़ा हो गया और एक विशेष सुरक्षा बल के गठन की जरुरत हुई | इस प्रकार, एसपीजी कमांडो का गठन 2 जून 1988 में भारत के एक संसद के अधिनियम द्वारा बनाया गया था | यदि इसके मुख्यालय की बात करें तो इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है | यह केंद्र के सभी सुरक्षा बलों में से एक माना जाता है | जो विशेष नेताओं की सुरक्षा रखें का काम करता है |
एसपीजी कमांडो की विशेषता
- एसपीजी कमांडो प्रधानमंत्री के किसी ख़ास मौके पर सुरक्षा देने के लिए सूट में रहती है | ये ऐसे सूट होते हैं जो FNF-असॉल्ट से लैस कर दिए जाते है | इसके साथ ही यह एक फुल्ली ऑटोमैटिक गैन रहती है |
- एसपीजी के कमांडो अपनी सुरक्षा के लिए एल्बो और नई गार्ड पहने हुए होते हैं |
- ये कमांडो जूते फिसलने वाले बिल्कुल भी नहीं पहनते है |
- इसके अलावा मजबूत दस्ताने पहने हुए होते हैं ताकि उनके हाथों में किसी तरह की चोट न आये |
- एसपीजी कमांडो के चश्में भी बहुत ही अलग होते है वो ऐसे चश्में पहनते है कि, उन्हें लड़ते समय किसी तरह की समस्या न हो |
- इसके अलावा भी एसपीजी कमांडो में कई खूबियाँ होती है जोकि पब्लिक डोमेन में नहीं बताई जा सकती है |
एसपीजी (SPG) कमांडो कैसे बने ?
एसपीजी कमांडो के लिए आप सीधा आवेदन नहीं कर सकते है, यदि आप पहले से ही देशी की सिक्यूरिटी एजेंसी में कार्य कर रहे है और आपका चयन संभव हो सकता है | एसपीजी में भर्ती होने वाले जवानो का चयन पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स (BSF, CISF, ITBP, CRPF) के द्वारा किए जाता है | एसपीजी देश की सभी सुरक्षा बलों में प्रमुख मानी जाती है | यह ऐसा बल होता है जो ग्रह मंत्रालय के अधीन होता है |
एसपीजी के लिए आईजी (इंस्पेक्टर जनरल), दो डिप्टी आईजी और दो सहायक आईजी रैंक के आईपीएस अधिकारी द्वारा गहन व्यक्तिगत इंटरव्यू लिया जाता है व इसके बाद शारीरिक परीक्षा, एक लिखित परीक्षा और एक मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन जैसे चरणों को भी क्वालीफाई करना होता है | यदि सभी चरणों में सही प्रकार से अपना प्रदर्शन करते है, तभी आपको विशेष ट्रेनिंग के लिए चुना जाता है |
एसपीजी कमांडो की वेतन (सैलरी) कितनी होती है ?
- Salary (approx. – Rs. 84,236, Rs 239,457
- Bonus (approx.) –Rs. 153- Rs 16,913
- Profit Sharing (approx.) – Rs. 2.04 – Rs 121, 361
- Commission (approx.) – Rs 10.000
- Total Pay (approx.) – Rs. 84,236 – 244,632
एसपीजी कमांडो को करीबन 84,000 से लेकर 2.5 लाख रुपए प्रति माह के हिसाब से वेतन दिया जाता है जिसमे एसपीजी कमांडो को कई प्रकार की सुविधाए व मासिक भत्ते भी दिए जाते है |
ड्रेस भत्ता (SPG Dress Allowances)
SPG में ऑपरेशन ड्यूटी पर ऑफिसर्स को 27,800 रुपए सालाना और नॉन ऑपरेशनल ड्यूटी 21,225 रुपए का ड्रेस भत्ता अलग से दिया जाता है | यह निर्णय 7वा वेतन आयोग आने के बाद किया गया है जिससे एसपीजी कमांडो को सही प्रकार से सभी सुविधाए मिल सके |
पीसीएस (PCS) परीक्षा की तैयारी कैसे करे?
एसपीजी कमांडो की ट्रेनिंग
SPG Commando Training: एसपीजी कमांडो बनने से पहले ही सभी उमीदवारो के पास कई वर्षो का अनुभव होता है, लेकिन एसपीजी में भर्ती होने के बाद भी उन्हें वर्ल्ड क्लास की सुरक्षा ट्रेनिंग दे जाती है | इसी प्रकार की ट्रेनिंग विकसित देशो में सिक्यूरिटी एजेंसी को दी जाती है जैसे एमआई 5, मोसाद, सीआईए |
इसके लिए एसपीजी कमांडो को सतर्कता, टेक्नोलॉजी व जीवन बचाव के लिए जानलेवा ट्रेनिंग से होकर गुजरना पड़ता है | यह ट्रेनिंग इतनी खतरनाक होती है कि एसपीजी के एक एक कमांडो को वन मैन आर्मी के रूप में देखा जाता है | यदि ट्रेनिंग के दौरान कोई फ़ैल हो जाता है या प्रोबेशन में कोई चूक के कारण फ़ैल हो जाते है तो उन्हें अगले बैच में मौका दिया जाता है लेकिन यदि वे फिर भी इसे पूरा नहीं कर पाते है तो उन्हें उनकी मूल यूनिट में वापस भेज दिया जाता है | इस प्रकार एसपीजी कमांडो को शिफ्ट वाइज प्रधानमंत्री की सुरक्षा में नियुक्त किया जाता है |
यहाँ पर हमने आपको एसपीजी (SPG) कमांडो कैसे बने | सैलरी, ट्रेनिंग | एसपीजी का फुल फॉर्म क्या होता है? इसकी पूरी जानकारी दी है | इसी तरह की अन्य जानकारी के लिए आप www.hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | इसके साथ ही यदि आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है |
FAQ
एसपीजी कमांडों को प्रति माह लगभग 84,236 – 239,457 सैलेरी तक सैलरी मिलती है |
एसपीजी कमांडों बनने के लिए न्यूनतम Height 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए |
एसपीजी कमांडों के लिए पहले किसी भी भारतीय फाॅर्स में अपनी सेवा देनी होती है | इसके पश्चात आपको कठिन एसपीजी कमांडों ट्रेनिंग लेनी होती है |