उत्तर प्रदेश ई पास (UP ePass) क्या है



UP ePass Online

कोरोना की समस्या पूरी दुनिया में विकराल रूप ले चुकी है | जिसको देखते हुए भारत सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन (Lock down) कर दिया है | कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकारे भी इससे लड़ने में मदद कर रही है, और अपने – अपने प्रदेश में नए – नए नियमों की घोषणा कर रहे है | इसी कोरोना की समस्या से लड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने भी लॉक डाउन में लोगो सहायता देने के लिए ई पास (UP ePass) की व्यवस्था करने जा रही है | इसके जरिये आप बाहर जाकर अपने जरूरी काम कर सकते है |

यह पास लोगों को ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त होगा, इसे प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा कुछ नियम बनाये गए है, जिन्हें पालन करने के बाद आपको यह पास मिल जायेगा ,जिससे आप कही भी जा सकेंगे | यदि आप भी यह पास प्राप्त करना चाहते है तो यहाँ पर उत्तर प्रदेश ई पास (UP ePass) क्या है, Apply Online for E Pass ,Track Status ऑनलाइन इसके बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है |

अधिवास (डोमिसाइल कानून) क्या होता है

उत्तर प्रदेश ई पास (UP ePass) का मतलब

कोरोना आपदा की इस समस्या में लॉकडाइन में आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति में बाधा न हो पाए, इसके लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने ऑनलाइन ई-पास जारी करने की घोषणा कर चुकी है। मीडिया रिपोर्टों की जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव आरके तिवारी ने सभी जिलाधिकारियों को इससे सम्बन्धित आदेश जारी कर दिए है।

मुख्य सचिव द्वारा जारी पत्र में यह कहा गया कि यह व्यवस्था मुख्यत: केवल सूचीबद्ध आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति करने संस्थानों के लिए पास जारी करने जा रही है। इस तरह विशेष परिस्थितियों में आम नागरिक चिकित्सा सेवा लेने हेतु ई-पास का आवेदन कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री केयर फण्ड क्या है

Apply Online for upepass2 (उत्तर प्रदेश ई पास ऑनलाइन आवेदन)

  • ई पास के लिए आवेदक http://164.100.68.164/upepass2 लिंक पर जाना होगा  |

Delhi Driver Scheme (रूपये 5000 सहायता राशि)

  • अब अप्लाई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा |
  • अब मोबाइल नम्बर रेजिस्टर्ड करे |
  • फिर आपके आवेदन का वेरिफिकेशन अधिकृत प्रशासनिक अधिकारी द्वारा किया जाएगा।

Delhi E Pass Portal Online, दिल्ली ई पास के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • इसके बाद स्वीकृत (Accept) होने पर आवेदक के पास एसएमएस में एक लिंक प्राप्त होगा जिसपर क्लिक करके ई-पास को डाउनलोड करके प्रिंट निकल सकेंगे।
  • ई पास को प्राप्त करने के बाद लगाए गए पहचान पत्र तथा अन्य दस्तावेज चेकिंग के समय दिखाने पड़ेंगे।

किसके द्वारा होगा जारी

MP E Pass Portal (ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन)

  • यदि आप जिले की सीमा के लिए ई-पास प्राप्त करना चाहते है तो यह एसडीएम और अंतर जिला पास एडीएम द्वारा जारी किये जायेंगे।
  • यदि आपका कोई कार्य अन्य जिले में है, या चिकित्सा सम्बन्धी पास चाहते है तो ऐसी स्थिति में लखनऊ जिला स्तर से विशेष मामलों में प्रदेश स्तरीय पास को आवेदन के जरिये प्राप्त करना होगा।
  • किसी भी संसथान के लिए जारी ई-पास केवल लॉकडाउन अवधि तक मान्य किये जायेंगे |
  • आम नागरिकों को जारी किये गए जनपदीय पास की वैधता एक दिन ही होगी, और अंतर जनपदीय पास की अवधि दो दिन की निर्धारित की गई है।
  • चेकिंग के समय पुलिस कर्मियों द्वारा क्यूआर कोड से ई-पास का वेरिफिकेशन किया जायेगा।
  • प्रशासन द्वारा पहले जारी किए गए पास भी मान्य किये जायेंगे परन्तु, अब ई पास केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी किये जायेंगे।

वेंटिलेटर क्या होता है

ई पास को ट्रैक कैसे करे (UP E Pass Track Status )

  • ई पास को ट्रैक करने लिए आवेदक को http://164.100.68.164/upepass2 लिंक पर जाना होगा  |
  • अब Track Application पर क्लिक करे |
  • अब रजिस्ट्रेशन नम्बर और मोबाइल नम्बर को भरना होगा |
  • अब सबमिट कर दे इस तरह से आपके Application का स्टेटस track हो जायेगा |

यहाँ पर हमने उत्तर प्रदेश ई पास (UP ePass) के विषय में जानकारी दी गई है | अन्य सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए कमेंट करे | अधिक जानकारी के लिए पोर्टल hindiraj.comपर विजिट करे |

CORONA KAVACH APP डाउनलोड कैसे करे