Online Classes कैसे शुरू करें?



दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं की कोरोनावायरस महामारी के चलते शिक्षा पर गहरा असर पड़ा हैं। स्कूल कॉलेज बंद होने की वजह से इंटरनेट का उपयोग काफी बढ़ गया हैं। इसलिए आज हम आपको अपने आर्टिकल में ऑनलाइन शिक्षा के बारें में बताने जा रहें हैं। जिसमें सभी स्कूल, कोचिंग और यहां तक ​​कि नृत्य कक्षाएं भी ऑनलाइन संचालित की जा रही हैं। अगर आप online class kaise shuru kare और online padhai app कहाँ से डाउनलोड करें ? की सभी जानकारी को a to z प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए ख़ास साबित होगा, इससे जुडी सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Padhai Me Man Kaise Lagaye

Online Class कैसे लें

दोस्तों हर स्टूडेंट के ऑनलाइन पढ़ाई करने के तरीके अलग हो सकते हैं लेकिन इंटरनेट सभी के लिए उपयोगी साबित हुआ हैं। क्योकि  इंटरनेट कनेक्शन स्मार्टफोन या कंप्यूटर एक ऐसा प्लेटफार्म हैं, जहां ऑनलाइन क्लास चलती हैं। आप इन सभी के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते है। साथ ही छात्र / छात्राओं को स्कूल के माध्यम से आयोजित ऑनलाइन कक्षाओं के लिए कुछ meeting apps  की आवश्यकता होती है, जैसे कि zoom, Microsoft teams आदि। इन apps को आपको अपने मोबाइल फ़ोन में install करना होता है। ताकि हर स्टूडेंट ऑनलाइन शिक्षा आसानी से प्राप्त कर सके।

online class kaise shuru kare

इंटर्नशिप (Internship) क्या होता है ?

ऑनलाइन पढ़ाई करने के फायदे

  • हर स्टूडेंट के लिए ऑनलाइन शिक्षा आज के समय में काफी उपयोगी बन चुकी हैं। जैसे –
  • छात्र अलग-अलग online padhai app  ऐप और वेबसाइटों के माध्यम से तैयारी कर रहे हैं, तो उनमें समझ में आने तक बार-बार lectures और विषयों को दोहराने की सुविधा है।
  • ये एक पारंपरिक शिक्षा हैं। जिसमें आपकी प्रगति आपके प्रयासों से ही तय होगी ।
  • ऑनलाइन शिक्षा एक ऐसी चीज है, जिसकी पहुंच लगातार बढ़ रही है। सभी स्कूल, कोचिंग और यहां तक ​​कि नृत्य कक्षाएं भी ऑनलाइन संचालित की जा रही हैं।
  • जिन छात्रों को कम आत्मविश्वास होता हैं, ऑनलाइन शिक्षा ऐसे छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करती है। 
  • इस बदलाव के चलते हमारे लिए यह जानना बहुत आवश्यक है कि हम शिक्षा के ऑनलाइन तरीके का उपयोग कैसे कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन अध्ययन छात्रों को आत्म-अनुशासन और जिम्मेदारी सिखाता है।
  • कोरोनावायरस महामारी के चलते ऑनलाइन शिक्षा कारगार साबित हुई हैं।
  • आजकल, हम लगभग हर चीज के लिए Internet का उपयोग कर रहे हैं।
  • ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए कुछ चीजों का होना आवश्यक है जैसे इंटरनेट कनेक्शन स्मार्टफोन या कंप्यूटर और एक ऐसा प्लेटफार्म जहां ऑनलाइन क्लास चलती हो तभी ऑनलाइन पढ़ाई की जा सकती है।
  • ऑनलाइन पढ़ाई बच्चो का भविष्य उज्जवल बनाने में एक अहम भूमिका निभा रहीं हैं।

पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) क्या होता है ?

ऑनलाइन पढ़ाई करने के नुकसान –

  • दोस्तों हम आपको बता दें कि ऑनलाइन शिक्षा के लिए गहन आत्म अनुशासन की आवश्यकता होती है।
  • छात्रों के व्यक्तित्व विकास के संदर्भ में, ऑनलाइन शिक्षा में अभी भी सुधार करने की आवश्यकता है।
  • लापरवाह व्यवहार वाले छात्र शायद ऑनलाइन शिक्षा का सबसे अधिक लाभ उठाने में सक्षम नहीं होंगे।
  • ज्यादातर छात्रों को लंबे समय तक स्क्रीन पर ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो जाता हैं।
  • छात्रों के व्यक्तित्व विकास के संदर्भ में, ऑनलाइन शिक्षा में अभी भी सुधार करने की आवश्यकता है।
  • जिन छात्रों की आँखे कमजोर हैं, उनेह स्क्रीन के सामने चश्में का उपयोग करना चाहिए। और लम्बे समय तक स्क्रीन के सामने बैठने से बचना चाहिए।
  • साथ ही एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन और एक अच्छा मोबाइल / लैपटॉप एक अच्छी कक्षा के लिए आवश्यक है।

रीजनिंग किसे कहते है

जानें ऑनलाइन पढ़ाई(Online Course) कहाँ से करें ?

दोस्तों हम सभी जानते हैं की इंटरनेट का उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं। आज जरूरत के हिसाब से internet par padhai के कई विकल्प उपलब्ध हैं। जिसमें सबसे ज्यादा पॉपुलर Khan Academy हैं।

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना क्या है

Khan Academy

खान अकादमी ऐप में कोई लाइव क्लास नहीं हैं। हालांकि, विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर वीडियो का एक विशाल पुस्तकालय है, जिससे छात्र पढाई कर सकते हैं।  इसमें शामिल क्लासे K-12 शिक्षा और CAT, MCAT , GMAT , आईआईटी-जेईई, SAT, LSAT आदि जैसी परीक्षाओं की तैयारी ऑनलाइन कराई जा रहीं हैं। खान अकादमी एक non-profit app है, और इसलिए इसमें अध्ययन के दौरान कोई विज्ञापन प्रदर्शित नहीं होते हैं और यह पूरी तरह से स्वतंत्र है।

Topper एप्लीकेशन

अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहते हैं तो Topper एप्लीकेशन के द्वारा आप ऑनलाइन क्लास लें सकते हैं। इसमें पांचवी क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के सब्जेक्ट की पढ़ाई कराई जाती हैं। साथ ही जो भी आपका डाउट है उसे क्लियर कर सकते हैं।

गूगल से पैसे कैसे कमाए

Vedantu app

तीसरा Vedantu लर्निंग app है दोस्तों इस एप्प की मदद से छात्र कक्षा 1 से लेकर 12 तक की सभी विषय की पढ़ाई कर सकते हैं। इस पर भी लाइव क्लासेस होते हैं। इस पर आप अपने मनपसंद teacher चुन सकते हैं उन के माध्यम से पढ़ सकते हैं vedantu live learning के माध्यम से बच्चे मन में जो भी डाउट है उसे बेझिझक पूछ सकते हैं और ऑनलाइन स्टडी कर सकते हैं।

Udemy app

दोस्तों Udemy एक और अच्छा ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है। जो आपको फोटोग्राफी, संगीत, आईटी और सॉफ्टवेयर जैसी अधिक व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करता है। आपके कौशल को चमकाने में udemy कारगार साबित होगा।

कक्षा 10, 12 में टॉप कैसे करें

Unacademy

Unacademy ज्यादातर छात्र इस एप्प को जानते हैं। क्योकि यह ऑनलाइन लर्निंग पैलफॉर्म पूरी तरह से हर क्षेत्र की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए समर्पित है।इसमें CAT,  UPSC, CSE, SSC Exams, IIT JEE, NEET, Bank Exams,CDS, AFCAT, CAPF, NDA, Air Force, Navy, State PSCs, क्लासेस लाइव चलती हैं। साथ ही इसमें शिक्षक ऐसे हैं जो पहले से ही उस परीक्षा के लिए qualify कर चुके हैं, इसलिए जो वे पढ़ा रहे हैं। आपकी प्रगति को ट्रैक करने के लिए उनके पास Live test  और quiz भी हैं।

Meritantion

कक्षा 6 से 12 तक के लिए Meritantion बना हैं। इसमें वीडियो व्याख्यान और आगामी परीक्षाओं के लिए sample paper उपलब्ध कराये जाते हैं। ये पाठ्यक्रम सीबीएसई और आईसीएसई छात्रों के लिए बनाया गया है।साथ ही साथ छात्रों को छात्रवृत्ति भी प्रदान कराई जाती हैं।

BYJUS एप्प: ऑनलाइन शिक्षा के लिए उपयोगी साबित हुआ हैं। आप इस ऐप में IIT,NEET जैसे परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकते हैं। मेंटर स्टूडेंट के जितने भी डाउट है उन सभी को क्लियर करते हैं। नर्सरी कक्षा से लेकर 12th class तक की सभी क्लासो के लिए ये उपयोगी हैं।

आईएएस टॉपर बनने के लिए तैयारी कैसे करे

ePathashala android app

ये ePathashala android app- मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से चलाया जा रहा हैं। जिसमें छात्र टीचर और उनके माता-पिता भी जुड़ सकते हैं और ऑनलाइन स्टडी कर सकते हैं।

Free Online Classes कैसे लैं।

दोस्तों अगर आप फ्री ऑनलाइन क्लास लेना चाहते हैं तो आप घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर इंटरनेट के माध्यम से दुनिया के बड़े बड़े कॉलेज और विश्वविद्यालय में होने वाले कोर्स फ्री में कर सकते है।

  • free certificate courses.
  • free courses.
  • free courses excel.
  • free courses data science.
  • free courses digital marketing.
  • free courses python.
  • free courses human resources.
  • free courses psychology.

एमबीए (MBA) क्या होता है ?

edx.org बहुत बड़ा ओपन ऑनलाइन कोर्स और ओपन सोर्स प्‍लेटफॉर्म है। यह साइट 140 टॉप रैंकिंग यूनिवर्सिटीज और शिक्षण संस्‍थानों से संबद्ध ह, साथ ही यह फ्री और फीस के साथ कोर्स ऑफर करती है, फीस 3,750 रुपये से लेकर 22,500 रुपये तक हैं।

FAQ’s
udemy की शुरुआत कब हुई हैं ?

2010 में।

Udemy में हम कितने प्रशिक्षक में से चुन सकते हैं ?

पूरी दुनिया से 57,000 प्रशिक्षक(Instuctor) में से किसी को भी चुना जा सकता है।

क्या कोडअकेडमी में सर्टिफिकेट दिया जाता हैं ?

जी हाँ छात्रों को कोर्स खत्‍म करने पर यह सर्टिफिकेट ऑफर किया जाता है।

ऑनलाइन क्लास का कोई एक फायदा बताईये ?

जिन छात्रों को कम आत्मविश्वास के कारण पूरी कक्षा के सामने जवाब देना मुश्किल हो जाता है। ऑनलाइन शिक्षा ऐसे छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करती है।

मोबाइल/कंप्यूटर से ईमेल भेजने का आसान तरीका

Leave a Comment