दोस्तों हम सभी जानते हैं की उच्च शिक्षा प्राप्त करके हर युवा बेहतर नौकरी की तलाश करता हैं। ताकि वह अपना भविष्य उज्जवल बना सके। अगर बात करी जाए लड़कियों की तो आज के समय में लड़कियां लड़को के साथ साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चल रहीं हैं। क्याकि हर क्षेत्र में लड़कियां अव्वल नंबर पर है। चाहे वो पुलिस की नौकरी हो, या अन्य कोई नौकरी। अगर आप भी एक महिला हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए ख़ास साबित होगा, क्योकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में Mahila police Kaise Bane? Mahila police ki yogyata kya hoti hai? आदि के बारे में सभी जानकारी दे रहें हैं। इससे जुडी सभी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Indian Police Ranks and Salary
पुलिस कैसे बनें?
हम सभी जानते हैं कि पूरे भारत के अंतर्गत हर राज्य में अपनी पुलिस व्यवस्था होती है, जिसके लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रतिवर्ष नई-नई भर्तियां निकाली जाती है। जिनमें कुछ महिलाएं ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं होती हैं। वे केवल 12th करने के बाद ही महिला पुलिस में जाना चाहती है। तो हम आपको बता दें, की इसके लिए पुलिस कांस्टेबल में आवेदन करना होता हैं। कोई भी महिला पुलिस विभाग में नौकरी करने हेतु आवेदन कर सकती है। साथ ही राज्य सरकार के द्वारा कौंस्टेबल, सब इंस्पेक्टर आदि की भर्तियां निकाली जाती है। आप इनमें से किसी में भी आवेदन कर सकते हैं।
महिला पुलिस कांस्टेबल कैसे बने?
वर्तमान समय में कुछ राज्य में महिला पुलिस फोर्स को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिनमे बहुत सी महिलाएं महिला पुलिस कांस्टेबल बनना चाहती है, लेकिन उनेह इसके बारे में पता नहीं होता की महिला पुलिस कांस्टेबल कैसे बने? इसलिय हम आपको नीचे सभी जानकारी दे रहें हैं। तो चलिए जानते हैं।
1. शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification)
आप सबसे पहले 10th को अच्छे मार्क्स से पास करें। फिर आप 12th किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से, पास करें, चाहे वो किसी भी stream से हो जैसे- साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स आदी ।
2. आयु सीमा (Age Limit)
यदि आयु सीमा की बात की जाए, तो हर राज्य की आयु सीमा अलग अलग होती हैं, औसतन आयु कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 23 वर्ष होनी अनिवार्य है। इसके आलावा SC, ST, OBC इन वर्गों में उम्र में छूट प्राप्त होती है। महिला अभ्यर्थी तथा पुरुष अभ्यर्थी दोनों की ही न्यूनतम आयु सीमा बराबर मानी जाती हैं।
3. शारीरिक योग्यता (Physical Eligibility)
दोस्तों शारीरिक योग्यता के लिए आपकी हाइट 165 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है। इसके अलावा आपकी आंखों की नजर भी अच्छी होनी चाहिए
4. लिखित परीक्षा (Written Exam)
अगर कैंडिडेट सभी प्रकार के परीक्षाओं को पास कर लेता है, तो वह पुलिस बनने के योग हो जाता है, और उसको पुलिस की वर्दी मिल जाती है |लेडी पुलिस में लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट देना जरूरी होता है। इसके आलावा पुलिस बनने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ में उत्तीर्ण करनी होगी |
महिला पुलिस ऑफिसर बनने के लिए एग्जाम
दोस्तों आपको बता दें की महिला पुलिस ऑफिसर बनने के लिए UPSC (union service public commission) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा (civil service examination) या IPS (indian police service) का एग्जाम देना आवश्यक तौर पर जरूरी है।
यह परीक्षा तीन चरणों में होती है। जो निम्न प्रकार से हैं:-
एनआईए क्या है ? NIA Officer कैसे बने
प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
इसके प्रथम चरण में दो पेपर होते हैं। जिसमें 25 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक तौर पर जरूरी होता है। लेकिन यह अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ते हैं।
मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
इस परीक्षा में पूरे 9 पेपर होते हैं। जिसके अंदर देश की अर्थव्यवस्था, इतिहास, सामान्य ज्ञान, भूगोल आदि विषयो से प्रश्न पूछे जाते हैं।
व्यक्तित्व परीक्षण या साक्षात्कार (Interview)
यहां आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
महिला पुलिस ऑफीसर की पोस्ट्स कौन -कौन सी हैं –
जैसा कि हम आपको बता दें की यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के बाद आप विभिन्न प्रकार के पदों पर कार्यरत हो सकते हैं। जैसे –
- महिला डीआईजी (Deputy Inspector General of Police)
- महिला एडीजीपी (Additional Director General of Police)
- महिला आईजीपी (Inspector General of Police)
- महिला इंस्पेक्टर (Inspector)
- महिला एएसपी (Superintendent of Police)
- महिला डीजीपी (Deputy General of Police)
- महिला सब इंस्पेक्टर (Sub-Inspector)
- महिला एसपी (Senior superintendent of police)
- महिला डीएसपी (Deputy superintendent of police)
- महिला असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Assistant sub inspector)
Indian Army Rank List in Hindi
FAQ’s
कैंडिडेट किसी मानता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ में उत्तीर्ण होना चाहिए किसी भी स्ट्रीम में |
पुलिस बनने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए |
साथ ही आपकी हाइट कम से कम 160 सेंटीमीटर होनी जरूरी है।
महिला उम्मीदवारों को 25 मिनट में 2.4 किलोमीटर यानी 2400 मीटर की दौड़ निकालनी होती है।
20 वर्ष और उससे अधिक उम्र की वयस्क महिलाओं के लिए औसत आयु-समायोजित ऊंचाई 63.7 इंच है।
महिला पुलिस फ्रंट डेस्क को संभालने, रिकॉर्ड प्रबंधित करने और वरिष्ठ अधिकारियों की सहायता करने जैसे विभिन्न कर्तव्य निभाती हैं।