जैसा कि आप सब लोग जानते है हमे गर्मियों मे अपनी स्किन का काफी ख्याल रखना पड़ता है क्योकि गर्मियों मैं हमारी तव्चा काफी ऑयली हो जाती है। तव्चा को गहरी से पोषण देने के लिए हम फेशियल ऑयल का इस्तेमाल करते है जो हमारी तव्चा के लिए काफी फायदेमंद होता है। लकिन हमें इसका इस्तेमाल करने का सही तरीका पता होना अनिवार्य है। ऑयली त्वचा होने के कारण काफी समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है इसलिए हमे हैवी फेसिअल ऑयल यूज़ नहीं करनी चाहिए। दिन मे त्वचा पर धुल मिट्टी ज्यादा जमने की संभावना रहती है इसलिए इसका उपयोग केवल रात के समय मे ही किया जाए। अगर हम Facial Oil को गलत तरीके से इस्तेमाल करते है तो यह हमारी स्किन के लिए काफी हानिकारक होगा। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ऑयल से जुड़े कुछ खास बातें बताएँगे।
Do And Don’t While Applying Facial Oil
- दिन मे हमे फेशियल ऑयल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- ऑयल लगाने से त्वचा पर धुल मिट्टी लगने की संभावना ज़्यादा रहती है।
- इसको हलके हाथो से रात के समय मे अप्लाई करना है।
- Facial Oil लगाने से कम उम्र मे पिंपल्स और झुर्रियों की समस्या भी ख़त्म होती है।
- इससे हमे चेहरे पर दाग-धब्बो से भी छुटकारा प्रदान हो सकेगा।
- अगर आप इससे मसाज करते है तो थकी हुई त्वचा से भी राहत पा सकोगे।
अपनाएं पैरों की डेड स्किन को हटाने के 5 घरेलू टिप्स
त्वचा निखारने के लिए तेल ( Oil For Skin Glowing )
Coconut Oil
नारियल के तेल मे विटामिन ई पाया जाता है जिससे स्किन के ड्राई होने पर काफी फ़ायदा मिलेगा। सवर्प्रथम आपको कुछ बूंदो हथेली पर लेना है और अपने चेहरे पर लगाना है लेकिन इसका उपयोग आपको रात्रि मे करना है। अगर आपका चेहरा काफी ऑयली है तो इसका उपयोग नहीं करना है।
आलिव ऑयल
इसका तेल को आप रात मे लगा कर सो सकते है और चेहरे पर निखार पा सकते है। लेकिन आपको इसकी केवल 2 से 3 बूँद ही लगानी है। यह तेल काफी गाढ़ी होती है इसको आप पूरे शरीर पर भी लगा सकेंगे क्योकि इसमे विटामिन ए, विटामिन के और डी विटामिन पाया जाता है है।
झड़ते बालो की समस्या को करे दूर
Tri Tri Oil
मौसम के बदलने के कारण हमे चेहरे पर होने वाली समस्याओ का सामना करना पड़ता है जैसे कभी -कभी हमारी त्वचा पर जलन और रैशेज हो जाते है इसकी लिए हमे काफी चिंता सताने लगती है। लेकिन नारियल के तेल मे 2 बूँद ट्री ट्री आयल लगाने से आपको इन सभी कठिनाई से छुटकारा मिलेगा और आपकी स्किन भी ग्लो करेगी।
चंदन ऑयल
यह तेल आपको गर्मी के मौसम मे काफी फ़ायदा देगा इसको आपको 2 से 3 बूँद चेहरे पर लगाना है। इसका उपयोग करने से पिंपल और झुर्रियों को कम करने मे काफी मदद प्रदान हो सकेगी। पिंपल होने के कारण आपके चेहरे पर सूजन हो जाती है अगर आप इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपको इससे राहत मिलेगी।
ऋतुओं के नाम के बारे में जानकारी
Podhina Oil
यह तेल आपको बाजार मे आसानी से मिल जाएगा लेकिन इसका उपयोग आपको रात के समय मे करना है। यह आयल एंजिंग की समस्या को दूर करेगा और इससे आपका रंग भी निखरेगा। पेपरमेंट ऑयल के नाम से भी इसको बाजार मे जाना जाता है।
मार्किट मे मिलने वाले प्रोडक्ट की जगह अपनाए कुछ घरेलू नुस्खे
Homemade Scrub (होममेड स्क्रब )
दोस्तों आप सब जानते होंगे की स्किन पर जमने वाली गंदगी जो पूरी तरह से लुक ख़राब कर देती है। एक्स्ट्रा आयल होने की वजह से हमे पिंपल्स जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है लेकिन प्रॉब्लम हमे गर्मी मे ही फेस करनी पड़ती है। हफ्ते मे हमे एक बार लाइट स्क्रब का इस्तेमाल करे क्योकि ऑयली त्वचा की स्क्रबिंग ज़रूरी होती है। स्क्रबिंग करने से डेड सेल्स, मिट्टी और जमी धुल हैट जाती है। होम मेड स्क्रब से आप अपनी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग पा सकेंगे और समस्या से भी बचा जा सकेगा।
कॉफी स्क्रब
सबसे पहले एक बर्तन मे दो चम्मच कॉफी लेनी है और इसमे तीन चम्मच दही मिलाना है। फिर आपको इसका उपयोग अपने चेहरे पर करना है और नार्मल वाटर से स्क्रब करने के बाद इको हटा देना है। जिससे आपकी त्वचा काफी ग्लो करेगी और चेहरे पर होने वाली समस्या से भी छुटकरा मिलेगा।
Multani Mitti Aur Gulabjal Ka Pack (मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का पैक)
गर्मी मे काफी लोग ऑयली स्किन से परेशान रहते है क्योकि पसीने के साथ इस मौसम मे नेचुरल आयल भी निकलता है जिससे मुहासों की समस्या रहती है। इसलिए आपको सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी, गुलाबजल और चंदन पाउडर का पैक स्किन पर लगाना है जिससे आपको चिपचिपाहट और ऑयली स्किन से भी से राहत मिलेगी।
सावधानी
गर्मी के मौसम मे फेस ऑयल के इस्तेमाल करते समय हमे कुछ बातो का खास ध्यान रखना है। इसका उपयोग केवल रात मे ही करना है और 2 से 3 बूँद हाथ को घूमते हुए चेहरे पर लगाना है जिससे आपकी स्किन ग्लो करेगी। त्वचा आपकी ज़्यादा ऑयली है फेस पर किसी भी तरह के आयल का उपयोग बिलकुल भी ना करे। मौसम के हिसाब से आप अपनी स्किन पर ऑयल लगाने का हिसाब बना सकते है किस सीजन मे कौन सा आयल लगाना है। गर्मी मे पोदीना और चंदन का तेल बहुत अच्छा होता है।
FAQ’s
Ans : नॉन कामेडोजेनिक तेल हमे चुनना यह लाइट रहता है।
Ans : इसका उपयोग केवल रात मे करना ज़रूरी वरना हमे बहुत सी समस्या को झेलना पड़ता है।
Ans : केवल 2 से 3 बूँद हलके हाथ से लगाए।
Ans : स्किन की मरम्मत और ड्राईनेस भी दूर हो जाती है।