अग्निवीर की सैलेरी कितनी होती है ?



अग्निवीर योजना भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए एक नया भर्ती मोडल है। इस युवा मतबिये को मूलयवान कौशल विकास करने और गर्व के साथ अपने देश की सेवा करने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करती है। अग्निवीरो को एक निश्चित वार्षिक वेतन वृद्धि के साथ अग्निवेरर पैकेज का भुगतान किया जाता है। भारतीय सेना मे अग्निवीर के सैलरी मे मूल वेतन और इन हैंड सैलरी शामिल है। इन पदों के लिए चुने गए अग्निवीर 4 साल तक भारतीय सेना मे सेवा करने के पात्र होते है।

4 साल की सेवा पूरी करने के बाद 25 %अग्निवीर को संगठनात्मक आवश्यकताओं के आधार पर भारतीय सेना मे नियमित कार्डर के रूप मे नामांकित किया जाएगा। अग्निवीर की सैलरी मे इन्क्रीमेंट शामिल होता है तबकी इनकी सैलरी 30,000 रु प्रतिमाह होती है। अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े।

इंडियन आर्मी अग्निपथ अग्निवीर भर्ती

Agniveer Ki Salary Kitni Hoti Hai

भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना मे अग्निवीरो के पदों का चयन होने पर अच्छी सैलरी के साथ भत्ते की सुवुधा भी प्रदान की जाती है। 4 साल की अवधि पूरी होने के बाद अग्निवीरो को 11.71 लाख रु का सेवा निधि पैकेज का भुगतान किया जाता है। अग्निवीर के चयन होने के बाद आपको वार्षिक पैकेज के साथ रिस्क, हार्डशिप, राशन, ड्रेस और यात्रा भत्ता भी प्रदान होता है। सरकार के द्वारा इस योजना के तहत अग्निवीर सेना का हिस्सा 4  साल के लिए बन चुका है और 4 साल का समय पूरा होने बाद आप अपने आम जीवन मे वापसी कर सकते है।

अग्निवीरो को शुरू मे 33 हज़ार रु प्रतिमाह प्रदान होता है और इसके साथ 48 लाख रु का लाइफ insurance कवर भी दिया है। लेकिन यह तभी प्राप्त होता है जब कोई अग्निवीर ड्यूटी के दौरान शहीद होता है।सेनिको को ड्यूटी के दौरान एक खास तरह का बैच लगाना होता है और साथ ही उनको एक साल मे केवल 30 दिन की ही छुट्टी मिलती है। तीसरे वर्ष मे अग्निवीर की सैलरी मे 10 फीसदी इज़ाफ़ा किया जाता है फिर वह 36,500 रु हो जाती है। दूसरे साल की सैलरी मे 9,900 रु काटे जाते है और तीसरे मे 10,950 सेवा निधि कोष मे काटे जाते है। चौथी सैलरी 40,000 रु होती है और इसमे 12,000 रु कटौती होती है।

महिला पुलिस कांस्टेबल कैसे बने?

अग्निवीर मृत्यु /विकलांग मुआवज़ा

अक्षमता का प्रतिशत रूप                                                    प्रतिशत के रूप मे विकलांगता मुआवज़ा की गरणा  
20 % और 49 %के बीच                                                            50 %
50 %और 75 %के बीच                                                      75 %
76 से 100 % के बीच                                                          100 %

Indian Police Ranks and Salary

Agniveer Ka Vetan

वर्ष फंड मे योगदानमंथली                            इन हैंड                    अग्निवीर कार्पस फंड मे योगदान       सरकार द्वारा फंड मे योगदान
पहला                        30,00021,00090009000
दूसरा                         33,00023,10099009900
तीसरा36,500                    25,55010,95010,950
चौथा40,000                         28,000                            12,00012,000

अफस्पा (AFSPA) कानून क्या है ?

अनुग्रह राशि

अगर अग्निवीर की मृत्यु किसी ऑपरेशन की दौरान होती है तो उनको 44 लाख रु की अनुग्रह राशि प्रदान होती है। अनुग्रह राशि राज्य के आधार पर शून्य से लेकर 1 करोड़ रु तक है। ऑपरेशन के दौरान मृत्यु होने पर 8 लाख रु प्रदान होते है और अगर किसी अन्य कारण की वजह से मृत्यु होती है तो 25 लाख रु दिए जाएंगे।

सेना में भर्ती कैसे होती है

Conclusion

इस योजना का कार्य काल केवल चार वर्ष का होता है और इसकी समाप्ति के बाद एक आकर्षक सेवा निशि पैकेज और कौशल प्रमाण पत्र मिलेगा। सूचि मे शामिल होने वाले उम्मीदवारों को पहले वर्ष के लिए 30,000 रु का पैकेज प्राप्त हो सकेगा। यह पैकेज सालन के आधार पर 10 %की दर से बढ़ेगी। यदि किसी अग्निवीर सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उनको 48 लाख रु का बिमा प्राप्त होता है। देश सेवा करने के लिए युवा मे जुनून होता है और लाखो लोग भर्ती के लिए आवेदन करते है। इस योजना मे युवा भारतीयों को मूलयवान कौशल विकसित करने और गर्व के साथ सेवा प्रदान करने के लिए एक बेहतरीन तरीका है।

भारतीय सेना मे अग्निवीर की सैलरी मे मूल वेतन और इन हैंड शामिल है। 4  साल की सेवा पूरी होने के बाद 25 %अग्निवीरो को संगठनात्मक आवश्यकताओं के आधार पर सेना के रूप मे नामांकित किया जाएगा।

Gramin Dak Sevak (GDS) क्या होता है

FAQ’s
Que :अग्निवीर सेना मे कितने साल की अवधि होगी ?

Ans:सेना मे अवधि 4 वर्ष होगी।

Que:शुरू मे सेना मे कितनी सैलरी होती है ?

Ans:30,000 रु प्रतिमाह शुरू मे सैलरी होगी।

Que:एक साल मे कितनी छुट्टी मिलती है ?

Ans:30 छुट्टी एक वर्ष मे मिलती है। 

Que:चौथे वर्ष मे अग्निवीर कार्पस फंड मे कितना योगदान मिल सकता है ?

 Ans:अग्निवीर कार्पस फंड मे 12,000 रु का योगदान मिलता है।

CRPF Pay Slip Online 2024 कैसे देखें

Leave a Comment