जियो हमेशा से ही अपने ग्राहकों में अपनी लोकप्रियता को बनाये रखने के लिए नयी – नयी स्कीमों के साथ लुभावने ऑफर देता रहा है | ऐसे ही जियो ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक और नयी सुविधा ‘इमरजेंसी डेटा लोन’ को जारी किया है |
जिसमे Jio यूजर अपने डेटा के ख़त्म हो जाने की स्थिति में तत्काल “Emergency Deta Loan” ले सकेंगे और बाद में इसके पैसे दे सकेंगे | यदि आप भी Jio की इस नयी सर्विस Jio Emergency Data Plan, Jio 4g 1Gb Data Loan Online Activation Pay Later Scheme के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है |
यूट्यूब (Youtube) चैनल कैसे बनाये
What is Jio’s ‘Emergency Data Loan’ Facility?
इमरजेंसी डेटा लोन फैसिलिटी में जिओ के प्रीपेड ग्राहकों को पैसे न होने की स्थिति में भी रिचार्ज की सुविधा उपलब्ध होगी | इसमें पहले रिचार्ज और बाद में पैसे देने की सुविधा प्राप्त होगी | इस फैसिलिटी का फ़ायदा खासकर उन ग्राहकों को होगा जिनका डेली डाटा का कोटा पूरा चुका होगा और वह तत्काल रिचार्ज कर पाने की स्थिति में नहीं होंगे | Jio की इस नई सुविधा के जरिये जियो के प्रीपेड यूजर्स 5 बार तक आपातकालीन डेटा ऋण (Emergency Data Loan) प्राप्त कर सकेंगे | इसमें ग्राहकों को 1GB डेटा का पैक प्राप्त होगा, जो कि 11 रूपए मूल्य का होगा |
Dark web (डार्क वेब) क्या होता है
कैसे प्राप्त करे इमरजेंसी डाटा लोन का फायदा
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में My Jio आप को ओपन कर ले |
- इसके बाद पेज के टॉप लेफ्ट से मेन्यू में जाये |
- मोबाइल सर्विसेज़ वाले विकल्प के अंदर इमरजेंसी डेटा लोन को चुने |
- इमरजेंसी डेटा लोन बैनर पर ‘Proceed’ के टैब पर क्लिक करें |
- इसके बाद “Get Emergency Deta” के विकल्प को चुने |
- यहाँ पर आपको ‘रिचार्ज नाउ पे लेटर’ का विकल्प दिखाई देगा |
- इमरजेंसी लोन बेनिफिट प्राप्त करने के लिए ‘Activate Now’ पर क्लिक करे |
- इसके बाद आपका इमरजेंसी डेटा लोन उपयोग के लिए तैयार है |
- इमेजेन्सी डाटा लोन का भुगतान भी इसी पेज पर किया जाता है |
वेब डेवलपर (Web Developer) कैसे बने
इससे पहले लॉच किये गए 3 प्लान
- रिलायंस जियो ने इससे पहले 3 ऐसे प्लान पेश किये है, जो 2,000 रुपये से अधिक कीमत के है |
- इस स्कीम में जियो के प्रीपेड ग्राहकों को Unlimited Data, Unlimited Calling और Free SMS जैसी सुविधाएं मिली |
- इस सुविधा का आनंद ग्राहक पूरे साल ले सकता है |
- यह प्लान 2397 रूपए की कीमत का है, जिसमे एक नो डेली लिमिट प्लान (No Daily Limit Plan) उपलब्ध है |
- इसके अतिरिक्त 2599 के टॉप प्लान में ग्राहकों को Jio best plan में डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है | जिसका आप अच्छे से आनंद ले सकते है |
WWW (डब्लू. डब्लू. डब्लू) क्या है
इमरजेंसी डाटा लोन लेने के लिए जरूरी शर्ते
- इमरजेंसी डाटा लोन लेने वाले ग्राहक के पास कोई एक्टिव प्लान जरूर होना चाहिए |
- डाटा लोन पैक की वैलिडिटी तब तक रहेगी जब तक आपके एक्टिव डाटा प्लान की वैलिडिटी मौजूद होगी |
- इसका मतलब यदि आप 5 पैक तक का डाटा लोन लेते है, तो उस लोन लिए गए डाटा की वैलिडिटी भी तब तक रहेगी जब तक आपके एक्टिव प्लान की वैलिडिटी होगी|
यहाँ आपको Jio Emergency Data Plan, Jio 4g 1Gb Data Loan से सम्बन्धित जानकारी प्रदान कराई गई है | यदि आप इससे रिलेटेड अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप www.hindiraj.com पर विजिट करे | इसके साथ अपने विचार या सुझाव कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते है | हमे आपके सुझावों का इन्तजार है | आपकी प्रतिक्रिया का शीघ्र उत्तर दिया जायेगा |