एनटीसी सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे



आईटीआई का कोर्स पूरा करने के पश्चात विद्यार्थियों को सबसे आखरी में एक सर्टिफिकेट दिया जाता है जिसे की एनटीसी सर्टिफिकेट कहा जाता है। यह सर्टिफिकेट विद्यार्थियों के लिए बहुत ही काम का होता है। कई बार विद्यार्थी उस जगह पर नहीं होते हैं जहां से उन्होंने आईटीआई का कोर्स करके एनटीसी सर्टिफिकेट हासिल किया होता है।

ऐसे में जब कभी उन्हें एनटीसी सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है। तो वह परेशान हो जाते हैं परंतु बता दें कि एनटीसी सर्टिफिकेट को ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि “एनटीसी सर्टिफिकेट क्या है” और “एनटीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें।”

CTI Course क्या होता है ?

एनटीसी (NTC) सर्टिफिकेट क्या है ? (NTC Certificate Kya Hota Hai)

अंग्रेजी भाषा में एनटीसी सर्टिफिकेट को नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट कहते हैं और हिंदी में इसे राष्ट्रीय व्यापार प्रमाण पत्र कहा जाता है। नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट को राष्ट्रीय स्तर पर चल रही शिक्षा के क्षेत्र में जारी किया जाता है।

नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट के द्वारा किसी भी गवर्नमेंट या फिर प्राइवेट फील्ड में काम करने के लिए 1 साल अथवा 2 साल के कोर्स में एडमिशन लेना आवश्यक होता है। विभिन्न प्रकार के बैचलर कोर्स को पूरा करने के बाद जो डिग्री या फिर सर्टिफिकेट हासिल होता है उसी प्रकार से यह सर्टिफिकेट आईटीआई के अंतर्गत पढने वाले विद्यार्थियों को कोर्स को कंप्लीट होने के पश्चात दिया जाता है।

इस प्रकार से नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट आईटीआई से संबंधित एक सर्टिफिकेट भी है। इस प्रकार से आप समझ गए होंगे कि विभिन्न प्रकार के उपयोगी व्यवसाय में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है। इसे मुख्य तौर पर नीचे दिए हुए कोर्स को पूरा करने के बाद दिया जाता है।

  • COPA.
  • Mechanic Diesel.
  • Electro Plater.
  • Electronics.
  • Draft men Civil.
  • Civil.
  • Fitter.
  • Electrician.
  • Welder.
  • Turner.

आईटीआई (ITI) कोर्स क्या है ?

एनटीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें ? (NTC Certificate Download)

ऑनलाइन एनटीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का स्टेप बाय स्टेप पालन करना है। नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करके आप एनटीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

  • एनटीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने कंप्यूटर में डाटा कनेक्शन ऑन करना है, उसके पश्चात आपको कंप्यूटर में गूगल क्रोमब्राउजर अथवा गूगल ब्राउजर को ओपन करना है।
  • ब्राउज़र ओपन करने के बाद आपको ब्राउज़र के सर्चबॉक्स पर क्लिक करना है।
  • अब आपको ncvtmis.gov.in लिखना है और सर्च कर देना है।
  • अब आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर एनसीवीटी की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो चुकी होगी।
  • अब आपको ट्रेनी प्रोफाइल वाले ऑप्शन को ढूंढना है और उस पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको निश्चित जगह में रजिस्ट्रेशन नंबर, फादर का नाम, डेट ऑफ बर्थ इत्यादि जानकारियों को दर्ज करना है और उसके पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपकी पूरी प्रोफाइलप्रोफाइल फोटो के साथ कंप्यूटर की स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
  • अब आपको नीचे की साइड में जो प्रिंट/‌ डाउनलोड सर्टिफिकेट वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।
  • प्रिंट/ डाउनलोड सर्टिफिकेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा।
  • अब आप नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट के ऊपर डबल क्लिक करके उसके पश्चात वाले प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करके उसका प्रिंट आउट हार्ड कॉपी के तौर पर निकल सकते हैं।

एनटीसी सर्टिफिकेट के फायदे/विशेषताएं

राष्ट्रीय व्यापार प्रमाण पत्र प्राप्त करने के पश्चात आप किसी भी कंपनी में अथवा रेलवे डिपार्टमेंट में अप्रेंटिस के तौर पर काम करने के लायक हो जाते हैं। आपको राष्ट्रीय व्यापार प्रमाण पत्र के कई फायदे मिलते हैं जिसकी जानकारी निम्नानुसार है।

अगर आप भारतीय रेलवे डिपार्टमेंट में 1 साल का अपरेंटिस कर लेते हैं तो अप्रेंटिस के सर्टिफिकेट के आधार पर रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी में आवेदन करने पर बोनस अंक हासिल कर सकते हैं और इससे आपको ग्रुप डी की भर्ती में नौकरी मिलने की संभावना काफी अधिक हो जाती है।

आईटीआई के द्वारा नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के पश्चात आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में काम करने हेतु आवेदन कर सकते हैं। ऐसा करने पर आपको प्रायरिटी दी जाती है।

आईटीआई पास कर चुके किसी भी विद्यार्थी के द्वारा इस सर्टिफिकेट की सहायता से अपने करियर को स्थापित किया जा सकता है। इस सर्टिफिकेट के द्वारा विद्यार्थी विभिन्न फील्ड में नौकरी पाने का प्रयास कर सकता है।

नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट का इस्तेमाल रेलवे डिपार्टमेंट, गन कैरिज फैक्ट्री, एनटीपीसी प्लांट, सोलर प्लांट के साथ ही विभिन्न विभागों में नौकरी पाने के लिए कर सकते हैं।

एनटीसी सर्टिफिकेट जरूरी क्यों है ?

इस सर्टिफिकेट के द्वारा विद्यार्थियों को संबंधित नौकरी प्राप्त करने में सहायता प्राप्त होती है। फिर चाहे वह नौकरी गवर्नमेंट सेक्टर की हो या फिर प्राइवेट सेक्टर की हो। इसके साथ ही विद्यार्थी इस सर्टिफिकेट का इस्तेमाल एकेडमिक उद्देश्य के लिए अथवा प्रोफेशनल उद्देश्य के लिए कर सकते हैं।

एनटीसी सर्टिफिकेट वेरीफाई कैसे करें ?

NTC Certificate Verification के लिए निम् स्टेप को फॉलो करे :-

  • सर्टिफिकेट वेरीफाई (NTC Certificate Verification) करने के लिए सबसे पहले नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जिसका लिंक आर्टिकल में दिया गया है।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद हेडर नेवीगेशन के अंतर्गत Verification Tab पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात आपको ई सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन टैब दिखाई देगा, जहां पर आपको अपने इस सर्टिफिकेट के नंबर को दर्ज करना है।
  • इसके बाद Verify बटन पर क्लिक करना है।
  • ऐसा करने पर एनटीसी सर्टिफिकेट के वेरिफिकेशन का स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।

ओएमआर शीट क्या है

एनटीसी सर्टिफिकेट कैसे बनता है ? (How Do I Get My NTC Certificate)

आईटीआई के द्वारा नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थी को किसी भी गवर्नमेंट या फिर प्राइवेट आईटीआई संस्थान में एडमिशन लेना होता है। जिसके लिए विद्यार्थी को दसवीं कक्षा पास किया होना आवश्यक होता है।

विद्यार्थी इस बात को भी ध्यान रखें कि उन्हें नेशनल काउंसलिंग फॉर वोकेशनल ट्रेंनिंग से सर्टिफाइड ट्रेड में ही एडमिशन लेना होता है। कोर्स की समाप्ति के पश्चात नेशनल काउंसलिंग फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग के द्वारा यह प्रमाण पत्र दिया जाता है।

विद्यार्थियों के द्वारा नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट का कोर्स कंप्लीट करने के पश्चात ऑनलाइन घर बैठे ही इंटरनेट के द्वारा भी डाउनलोड किया जा सकता है जिसकी प्रक्रिया भी हम आर्टिकल में शेयर कर रहे हैं।

FAQ

एनटीसी सर्टिफिकेट फुल फॉर्म क्या है?

नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट

एनटीसी सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड करने की वेबसाइट क्या है?

ncvtmis.gov.in

वोकेशनल कोर्स क्या होता है

Leave a Comment