आपने अक्सर ओलंपिक खेलों के बारे में सुना होगा, क्योंकि जिस वर्ष ओलम्पिक का आयोजन होता हैं तो खेलों के इस महाकुम्भ में शामिल भारतीय खिलाडियों की चर्चा सामान्यतया समाचार पत्रों और भारतीय टेलीविजन पर होने लगती है। इसके अलावा इंटरनेट पर भी उनके नाम की खबरें समय समय पर आती रहती है।
जैसे ही कोई भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक में कोई भी मेडल जीतता है तो तुरंत ही उसकी खबर टीवी चैनल में दिखाई जाती है। ओलंपिक में बहुत सारे गेम होते हैं और हर खिलाड़ी अपनी काबिलियत के अनुरूप भिन्न भिन्न ओलंपिक खेलों में शामिल होता है। इस लेख में हम आपको ओलंपिक के सभी खेलों के नाम दे रहे हैं। आइए इस लेख में ओलंपिक खेल की लिस्ट देखते हैं।
ओलंपिक में कितने खेल होते हैं?
अंतराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के द्वारा समय-समय पर ओलंपिक स्पोर्ट्स में नए गेमों को शामिल किया जाता है और कुछ गेम को बाहर निकाला जाता है। वर्तमान के समय में 36 खेलों को ओलंपिक प्रतियोगिता में शामिल किया गया है। नीचे आपको सभी 36 खेलों की लिस्ट दी गई है, जो अभी के समय में ओलंपिक स्पोर्ट्स में शामिल है।
- तीरंदाजी
- बास्केटबॉल
- बैडमिंटन
- बीच वालीबॉल
- ब्रेक डांसिंग
- बॉक्सिंग
- कायक
- Climbing
- साइकिलिंग
- डाइविंग
- जंपिंग
- फेंसिंग
- फील्ड हॉकी
- गोल्फ
- जिम्नास्टिक
- हैंडबॉल
- जूड़ो
- मॉडर्ने पैंटालोन
- स्केटबोर्डिंग
- रोविंन
- रग्बी
- सैलिंग
- शूटिंग
- शोकर
- स्विमिंग
- सर्फिंग
- सिंक्रोनाइज स्विमिंग
- टेबल टेनिस
- ताइक्वांडो
- टेनिस
- ट्रेक एंड फील्ड
- Triathlon
- वॉलीबॉल (इंडौर)
- वाटर पोलो
- वेटलिफ्टिंग
- रेसलिंग
हाल ही में शामिल किए गए खेल [New Games Included in Olympics]
3×3 बास्केटबॉल: | 2020 |
ब्रेक डांस: 2024 | 2024 |
climbing:2020 | 2020 |
गोल्फ: 2016 | 2016 |
रग्बी: 2016 | 2016 |
स्केटबोर्डिंग: 2020 | 2020 |
सर्फिंग: | 2020 |
3×3 बास्केटबॉल: | 2020 |
हाल ही में हटाए गए खेल
- बेसबॉल
- कराटे
- सॉफ्ट बॉल
शामिल किए जाने वाले नए संभावित खेल
- स्क्वैश
- wakeboard
- wushu
- parkour
- बॉलिंग
- नेटबॉल
- lacrosse
- क्रिकेट
प्राचीन ओलंपिक खेल
- बॉक्सिंग
- Pankration
- रनिंग
- रेसलिंग
- Discus
- Javelin
- Jump
ओलंपिक खेल क्या है ?
अंग्रेजी में ओलंपिक खेल को ओलंपिक स्पोर्ट्स भी कहते हैं। ओलंपिक खेलों का आयोजन अंतराष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है और इसमें विभिन्न देशों के कई प्रोफेशनल खिलाड़ी भाग लेते हैं। जो खिलाड़ी ओलंपिक स्पोर्ट्स में जाने की इच्छा रखते हैं, वह कई सालों से इसकी तैयारी करते हैं और चुने हुए बेस्ट खिलाड़ियों को ही ओलंपिक के खेल में जाने का मौका मिलता है।
सीजन के आधार पर ओलंपिक खेल का आयोजन होता है जिसमें गर्मियों और सर्दी दोनों मौसम में ओलंपिक खेल का आयोजन 2-2 साल के अंतराल में होता है।
हालांकि ज्यादा मान्यता गर्मी के मौसम वाले फॉर्मेट को ही दी गई है, जो की हर 4 साल में एक बार संपन्न होता है। ओलंपिक स्पोर्ट्स की स्थापना खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए की गई है, साथ ही दुनिया भर के खिलाड़ियों को और उनके देशों को एक दूसरे के साथ जोड़ने के लिए की गई है।
ग्रीष्मकालीन ओलंपिक (समर ओलंपिक) और शीतकालीन ओलंपिक (विंटर ओलंपिक) के अलावा यूथ ओलंपिक का भी आयोजन होता है जिसमें 14 साल की उम्र से लेकर के 18 साल की उम्र के युवा भाग लेते हैं और पैरालंपिक भी होता है। इसमें विकलांग लोग भाग लेते हैं।
ओलंपिक खेल का संचालन
ओलंपिक कंपटीशन का आयोजन करने की जिम्मेदारी इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी के ऊपर होती है और ओलंपिक स्पोर्ट से संबंधित सभी मामलों की देखरेख और डिसीजन करने का अधिकार भी इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी के पास ही होता है।
इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी ओलंपिक खेल से संबंधित नियम बनाती है और कौन से स्पोर्ट्स को ओलंपिक की लिस्ट में रखना है या फिर बाहर निकालना है और ओलंपिक स्पोर्ट्स का आयोजन कहां पर करवाना है इत्यादि फैसले भी इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी ही लेती है।
साल 1894 में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की स्थापना फ्रांस की राजधानी पेरिस में 23 जून के दिन हुई थी। हालांकि आपको बता दें कि पेरिस में स्थापना होने के बावजूद इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी का हेड क्वार्टर स्वीटजरलैंड देश के लौसेन शहर में मौजूद है।
साल 2021 की रिपोर्ट के अनुसार कुल 103 मेंबर इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी में है और वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बॉस है।
ओलंपिक गेम की शुरुआत
वर्ष 1848 में 23 जून के दिन ओलंपिक गेम कंपटीशन की स्टार्टिंग हुई थी और इसका पहली बार आयोजन साल 1896 में हुआ था। हालांकि जब इसका पहली बार आयोजन हुआ था तब इसकी सुविधाओं में काफी कमी देखी गई थी जो कि सामान्य तौर पर संभावित है।
इसके पश्चात साल 1900 में फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पेरिस में आयोजित ओलंपिक गेम में महिलाओं ने भी पार्टिसिपेट किया था। इसके पश्चात इस साल 1904 में ओलंपिक गेम का तीसरा और साल 1908 में ओलंपिक गेम का चौथा चरण पूरा हुआ।
ओलंपिक खेल के मेडल [Medals in Olympics]
टीवी पर आपने देखा होगा कि जब कोई खिलाड़ी ओलंपिक स्पोर्ट्स में किसी खेल में विजेता बनता है तो उसे उसकी पोजीशन के हिसाब से मेडल दिए जाते हैं। किसी खिलाड़ी को गोल्ड मेडल दिए जाते हैं तो किसी खिलाड़ी को ब्रॉन्ज मेडल दिए जाते हैं। ऐसे में आप सोचते होंगे कि ओलंपिक स्पोर्ट्स में खिलाड़ी को अलग-अलग मेडल क्यों दिए जाते हैं, तो बता दे कि खिलाड़ी को अलग अलग मेडल उसके पद के हिसाब से दिए जाते हैं।
ओलंपिक खेल में खिलाड़ियों को कुल 3 मेडल मिलते हैं जिसमें जो खिलाड़ी पहला स्थान हासिल करता है उसे गोल्ड मेडल दिया जाता है, जो खिलाड़ी दूसरा स्थान हासिल करता है उसे सिल्वर मेडल दिया जाता है और जो खिलाड़ी तीसरा स्थान हासिल करता है, उसे ब्रोंज मेडल दिया जाता है।
FAQ:
ओलंपिक का अर्थ क्या है?
इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कंपटीशन
ओलंपिक कितने साल में होता है?
हर 4 साल के अंतराल में।
ओलंपिक खेलों का जन्मदाता कौन है?
पियरे डे कोबेर्टिन पियरे फ्रेडे, बैरोन डे कोबेर्टिन