प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) क्या है ?



भारत सरकार द्वारा देश से बेरोज़गारी को खत्म करने के लिए बहुत सारे कदम उठाये जा रहे हैं। बहुत सारी योजनाओं को भी लाया जा रहा है। इन्हीं में से एक योजना है प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना। इस योजना की शुरुआत भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा जुलाई 2015 में की गयी थी।

इस योजना के अंतर्गत उन युवाओं को मुफ्त में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग दी जाती है जो पढ़े लिखे तो हैं लेकिन उनके पास कोई नौकरी नहीं है। यह योजना उन युवाओं के लिए बहुत कारगर साबित हो सकती है जो 10वीं और 12वीं कक्षा के ड्राप आउट छात्र हैं। इस योजना के अंतर्गत सरकार युवाओं को वित्तीय सहायता भी पर्दान करती है। अगर आप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इस योजना की शर्तों को पूरा करते हुए आवेदन करना होगा। इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना से जुडी सारी जानकारी प्रदान करेंगे जिससे आप को इस योजना में आवेदन करते समय कोई भी बाधा का सामना ना करना पड़े। अतः इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) क्या है?

Table of Contents

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत जो युवा अपनी खराब आर्थिक स्थिति के कारण उन्हीं के क्षेत्र में किसी भी रोजगार या व्यवसाय के लिए प्रतिक्षण नहीं कर पाते उन्हें सरकार ट्रेनिंग देती है ताकि हर युवा रोज़गार प्राप्त कर सके। इस योजना की खास बात यह है कि ट्रेनिंग खत्म होने के उपरांत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाता है और साथ ही में सरकार उन्हें 8000 रूपये का वित्तीय लाभ भी देती है।  

इस योजना के तहत आप लगभग 40 तकनीकी क्षेत्रों में ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं और अभी तक इस योजना में तकरीबन 1.37 करोड़ लाभार्थियों को शामिल किया जा चूका है। दोस्तों अगर आप इस योजना के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करते हैं तो आप अपना समय और पैसे दोनों बचा सकते हैं। इस योजना का लाभ देश के सभी बेरोज़गार प्राप्त कर सकते हैं।  इसी लिए हमने आपके लिए इस लेख को लिखा है।

10वी के बाद क्या करे ?

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना की विशेषताएं

PMKVY की पहली विशेषता यह है की भारत देश के सभी नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसमें आप परीक्षण के साथ साथ आर्थिक सहायता भी प्राप्त कर सकते हैं। यही नहीं ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य स्कीमों का लाभ उठा कर रोज़गार भी प्राप्त कर सकते हैं। 

आपको बता दें कि इस योजना में सरकार ने अपने साथ टेलीकॉम कंपनियों को भी शामिल किया है। सरकार द्वारा टेलीकॉम कंपनियों को टोल फ्री नंबर दिए गए हैं ताकि नागरिकों तक योजना से जुडी सभी प्रायप्त जानकारियां जल्द से जल्द पहुँच सके नागरिक इन नम्बरों पर कॉल करके अपनी शंकाओं को ख़तम कर सकें। 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कराये जाने वाले कोर्स (PMKVY Courses List)

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत बहुत सारे कोर्स हैं जिसे पूरा करने के बाद बेरोज़गार युवा रोज़गार हासिल कर सकते हैं और अपनी ज़िन्दगी सवार सकते हैं। इन कोर्सेज़ की सूची हम नीचे देने जा रहे हैं:-

निर्माण कोर्सपावर इंडस्ट्री कोर्सफ़ूड प्रोसेसिंग कोर्स
पावर इंडस्ट्री कोर्समोटर वाहन कोर्सलीठेर कोर्स
स्किल कॉउंसलिंग फॉर पर्सन विद डिसेबिलिटी कोर्सरिटेल कोर्सरबड़ कोर्स
IT कोर्सइलेक्ट्रॉनिक्स कोर्सबीमा बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स
हॉस्पिटैलिटी एवं टूरिज्म कोर्सफर्नीचर एंड फिटिंग कोर्सआयरन तथा स्टील कोर्स
लोजिस्टिक्स कोर्सजेम्स जेवेलर्स कोर्सग्रीन जॉब कोर्स
टूरिज्म कोर्सहॉस्पिटेलिटी कोर्सहेल्थ केयर कोर्स
ब्यूटी एंड वैलनेस कोर्सनिर्माण कोर्सभूमिकारूप व्यबस्था कोर्स
परिधान कोर्सकृषि कोर्ससिक्योरिटी एंड सर्विस कोर्स
एंटरटेनमेंट मीडिया कोर्सलाइफ साइंस कोर्समाइनिंग कोर्स
प्लंबिंग कोर्स  

12वीं के बाद क्या करे ?

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज़ होने चाहिए जो कि हमने नीचे बताए हैं। बेहतर होगा कि आवेदन करने से पहले यह दस्तावेज़ अपने पास पहले से तैयार रखें।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | PMKVY Application Form

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप अपने मोबाईल या कंप्यूटर से योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। उसके लिए आपको हमारे द्वारा नीचे बताई जानकारी को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको अपने वेब ब्राऊज़र में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की अधिकारित वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहाँ  पर आपको PMKVY 3.0 के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट  का होम पेज खुल जायेगा और इसमें बहुत सारे विकल्प होंगे।
  • यहां पर आपको Quick  Links के दिए गए विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप के सामने 4 विकल्प होंगे। 
  • इसमें से आपको SKILL INDIA के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप एक और पेज ओपन होगा जिसमें आपको CANDIDATE के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • यहां पर Register as a candidate पर क्लिक करना है।
  • अब यहाँ पर आपको एक फॉर्म दिखेगा जिसमें आपको अपना नाम, पता, मोबाईल नंबर जैसी जानकारी भरनी होगी। इस जानकारी को सही सही भरें ताकि बाद में आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
  • यह पूरा फॉर्म भर देने के बाद Submit के बटन पर क्लिक कर दें।

ग्रेजुएशन के बाद क्या करे ?

PMKVY लॉगिन करने की प्रक्रिया

रजिट्रेशन करने के बाद आपको एक बार फिर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ पर आपको अब लॉगिन सेक्शन में जाना होगा। यहाँ पर आपको अब अपना यूज़रनेम और पासवर्ड डालना होगा जोकि बिलकुल सही होना चाहिए। यह जानकारी भरने के बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक करदें। इतना करते ही आपकी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का डैशबोर्ड देखने की प्रकिया

डैशबोर्ड देखने के लिए आपको PMKVY की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। यहां आपके सामने होमपेज खुलेगा जिसमें आपको डैशबोर्ड विकल्प पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको इस योजना से जुडी नई नई जानकारियां दिखेंगी।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से जुड़े नोटिस देखने की प्रक्रिया

  • इस प्रक्रिया में भी आपको PMKVY की अधिकारित वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • क्लिक करने पर आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज होगा।
  • यहाँ पर आपको नोटिस के दिए गए विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको साल और महीना चुनना है।
  • सर्च के बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने योजना से जुड़े नोटिस की जानकारी होगी।

PMKVY से जुड़े ट्रेनिंग सेंटर ढूंढ़ने की प्रकिया (Find PMKVY Training Centre)

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना से जुड़े ट्रेनिंग सेंटर को खोजने के लिए आपको निम्न बताई प्रक्रिया को फॉलो करने की आव्यशकता होगी।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज खुलने के बाद आपको Find A Training Center के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज लोड हो जायेगा।
  • यहाँ पर आपके सामने 3 विकल्प होंगे जो कि इस प्रकार होंगे:- search By sector, Search by job roles, search by location
  • इनमे से जिस माध्यम से आप सेंटर खोजना चाहते हैं उसपर क्लिक करें।
  • Submit का बटन दबाने के बाद आप योजना से जुड़े नज़दीकी सेंटरों की जानकारी देख सकते हैं। 

जॉब रोल से सम्बंधित जानकारी हासिल करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको योजना की इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज में आपको कैंडिडेट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको कोर्सेज के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यहां पर आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • इसमें आप जॉब रोल से सम्बंधित जानकारी को देख सकते हैं।

12वीं के बाद इंजीनियर कैसे बनें ?

PM कौशल विकास योजना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQ)

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की अधिकारित वेबसाइट कौनसी है?

PM कौशल विकास योजना की अधिकारित वेबसाइट www.pmkvyofficial.org .है।  आपको बता दें कि सारे स्कैमर्स नकली वेबसाइट बना कर लोगों से पैसे की मांग करते हैं और उन्हें लूट लेते हैं। इसलिए सरकार से जुड़ी सावधानपूर्वक अधिकारिक वेबसाइट पर ही विजिट करें।

PMKVY का हेल्पलाइन नंबर कौनसा है?

अगर आपको योजना से जुडी कोई जानकारी चाहिए या फिर कोई शिकायत करनी है तो आप अपने फ़ोन से 08800055555 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप इनकी ईमेल आईडी pmkvy@nsdcindia.org पर भी मेल कर सकते हैं।

क्या देश के सभी नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं?

जी हाँ भारत देश के सभी नागरिक जिनकी आयु 18 से 35 के बीच में हैं, इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में ट्रेनिंग की अवधि क्या है?

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में बहुत सारे कोर्स शामिल किये गए हैं। इनमें से अधिकतर परीक्षणों की अवधि 3 से 6 माह है। हालाँकि कुछ कोर्सेज़ की अवधि एक साल भी है। लेकिन  एक साल से अधिक किसी भी परीक्षण की अवधि नहीं है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में पंजीकरण की योजना क्या है?

इस योजना में पंजीकरण करने के लिए आपको PMKVY अधिकारित वेबसाइट पर जाना होगा जिसमें आप ऊपर बताई गयी प्रकिर्या को फॉलो करके अपना पंजीकरण कर सकते हैं। 

PMKVY से जुडी Guidelines कहाँ से देखें?

योजना से जुडी गाइडलाइन्स आप PMKVY की अधिकारित वेबसाइट पर देख सकते हैं। होम पेज पर आपको Guidelines का विकल्प दिख जायेगा जहाँ से आप Guidelines से जुडी PDF फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment