UP SWD Free Coaching : उत्तर प्रदेश के होनहार छात्र और छात्राओं के लिए यूपी गवर्नमेंट के द्वारा एक कल्याणकारी योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत छात्र और छात्राओं को निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी।
जिसकी वजह से आईएएस और पीसीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को पैसे की कमी की वजह से कोचिंग सुविधा लेने से वंचित नहीं होना पड़ेगा। सरकार ने इस कल्याणकारी योजना का नाम यूपी फ्री आईएएस पीसीएस योजना रखा है। इस प्रकार से अगर आप भी उत्तर प्रदेश राज्य में रहते हैं और आप पीसीएस अथवा आईएएस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं।
तो आपको इस योजना के बारे में अवश्य ही जानकारी होनी चाहिए ताकि आप भी योजना के अंतर्गत फ्री कोचिंग की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। आइए इस पेज पर Free IAS PCS Coaching for OBC SC ST | उत्तर प्रदेश निशुल्क कोचिंग ऑनलाइन आवेदन कैसे करें जानते हैं।”
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना – आईएएस पीसीएस की मुफ्त कोचिंग
उत्तर प्रदेश निशुल्क कोचिंग योजना
योजना का नाम | यूपी फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग योजना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के होनहार छात्र और छात्राएं |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
उद्देश्य | विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग देना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://socialwelfareup.upsdc.gov.in/ |
हेल्पलाइन नंबर | 0522-2724675 |
UP IAS PCS Free Coaching Scheme
Samaj Kalyan Vibhag Free Coaching : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य में रहने वाले होनहार छात्र और छात्राओं के लिए निशुल्क कोचिंग के तहत यूपी फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग योजना की शुरुआत की गई है।
सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य में रहकर आईएएस और पीसीएस एग्जाम की तैयारी करने वाले होनहार विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसकी वजह से विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में आसानी होगी।
हालांकि सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ योग्यता के पैमाने भी तय किए गए हैं। योग्यता के अनुसार जो विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर है, उन्हें ही इस योजना का लाभ प्राप्त होगा क्योंकि आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी पैसे के अभाव में कोचिंग की फीस नहीं भर पाते हैं जिससे वह सही प्रकार से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाते हैं।
सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को निशुल्क हॉस्टल, लाइब्रेरी, कोचिंग और बुक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। योजना का लाभ प्राप्त करने के हकदार ऐसे ही विद्यार्थी हैं जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी समुदाय से संबंध रखते हैं।
यूपी फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग योजना में सीटें
यूपी फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग योजना: उत्तर प्रदेश मुफ्त आईएएस पीसीएस कोचिंग स्कीम के अंतर्गत निम्नलिखित कोचिंग इंस्टीट्यूट में फ्री सीट उपलब्ध है।
शिक्षण संस्थान का नाम | कुल सीटें |
छत्रपति शाहूजी महाराज सोम शिक्षा संस्थान | 200 सीटें |
आदर्श पूर्व शिक्षा केंद्र केवल महिलाओं के लिए | 150 सीटें |
आईएएस पीसीएस कोचिंग सेंटर हापुड़ गाजियाबाद | 120 पुरूष, 80महिलाएं |
संत रविदास IAS PCS कोचिंग सेंटर वाराणसी | 200 सीटें |
डॉक्टर बी आर अंबेडकर आईएएस पीसीएस परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र आगरा | 200 सीटें |
डॉ बी आर अंबेडकर आईएएस पीसीएस परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र अलीगढ़ | 200 सीटें |
न्यायिक सेवा प्रशिक्षण केंद्र इलाहाबाद | 50 सीटें |
यूपी फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग योजना हेतु पात्रता
योजना में मुख्य तौर पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी समुदाय के विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे।
- योजना के अंतर्गत महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकेंगे।
- ऐसे ही विद्यार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त होगा जो उत्तर प्रदेश के परमानेंट निवासी हैं।
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों की उम्र 1 जुलाई 2018 को पीसीएस के लिए कम से कम 21 साल और आईएएस के लिए भी कम से कम 21 साल होनी चाहिए।
- योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले विद्यार्थी के परिवार की सालाना इनकम 6 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- अभ्यर्थी किसी गवर्नमेंट या फिर प्राइवेट संस्था में नौकरी ना करता हो।
- योजना में आवेदन करने की इच्छा रखने वाला विद्यार्थी किसी भी कॉलेज/ स्कूल में पढ़ाई ना करता हो।
यूपी आईएएस पीसीएस फ्री कोचिंग योजना हेतु दस्तावेज
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी |
- फोन नंबर |
- ईमेल आईडी |
- पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो |
- डिजिटल सिगनेचर |
- शैक्षणिक दस्तावेज |
- अन्य दस्तावेज |
पीसीएस (PCS) परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?
यूपी आईएएस पीसीएस फ्री कोचिंग ऑनलाइन फॉर्म
1: इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को सोशल वेलफेयर की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना है। सोशल वेलफेयर की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक नीचे प्रस्तुत किया गया है।
विजिट वेबसाइट: https://socialwelfareup.upsdc.gov.in/
2: आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपको जो रजिस्ट्रेशन वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर आपकी स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो करके आ जाएगा।
3: आपकी स्क्रीन पर जो रजिस्ट्रेशन फॉर्म आया है उसमें आपको अब कुछ आवश्यक जानकारियों को दर्ज करने की आवश्यकता है जैसे कि,
- अभ्यर्थी/ अभ्यर्थिनी का नाम
- पिता का नाम
- स्थाई पता (पिन कोड सहित)
- ई – मेल आई डी
- मोबाइल नं0
- जन्म तिथि (हाईस्कूल प्रमाण पत्र के अनुसार), लिंग
- आय प्रमाण पत्र क्रमांक,
- अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता
4: ऊपर दी गई जानकारियों को दर्ज करने के पश्चात आपको जो अपलोड डॉक्यूमेंट वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।
5: इसके पश्चात आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी को डिजिटल फॉर्मेट में स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड कर देना है।
6: दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात आपको अपना सिग्नेचर भी एक सादे पन्ने पर करना है और उसे स्कैन करके अपलोड करना हैं।
7: अब आपको नीचे जो फाइनल लॉक वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने पर आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
इस प्रकार से आप उत्तर प्रदेश फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग योजना में आवेदन कर सकते हैं। अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के पश्चात आपको उसका प्रिंट आउट अवश्य निकाल लेना है।
यूपी फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग योजना फॉर्म एडिटिंग
1: फॉर्म एडिट करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र में सोशल वेलफेयर की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
2: आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको जो फॉर्म एडिट वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है।
3: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज में आपको निश्चित जगह में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और उसके पश्चात डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी है।
4: अब आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है।
5: अब एक पेज आपकी स्क्रीन पर आएगा जिसमें आप जो भी जानकारियां दर्ज करना चाहते हैं उसे दर्ज कर सकते हैं।
6: जानकारियों को भरने के बाद आपको नीचे जो फाइनल लॉक वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर देना है।
इस प्रकार से आप यूपी फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग योजना एप्लीकेशन फॉर्म एडिट कर सकते हैं।
यूपी फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग योजना एडमिट कार्ड डाउनलोड
1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले सोशल वेलफेयर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
2: आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड वाला जो ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।
3: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको पंजीकरण नंबर और अपनी डेट ऑफ बर्थ इंटर करनी है।
4: अब आपको नीचे जो सबमिट वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर देना है।
इतनी कार्रवाई करने के पश्चात आपको अपनी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा। आपको डबल क्लिक करके उसे डाउनलोड कर लेना है या फिर उसका स्क्रीनशॉट लेकर के प्रिंट आउट निकाल लेना है।
हेल्पलाइन नंबर
उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट के द्वारा चलाई जाने वाली इस योजना के लिए सरकार के द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, ताकि विद्यार्थियों को इस योजना से संबंधित अगर किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है तो वह जानकारी प्राप्त कर सके।
अथवा योजना में आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का सामना वह कर रहे हैं तो अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकें। आप नीचे दिए गए यूपी फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग योजना हेल्पलाइन नंबर पर सुबह 10:00 बजे से लेकर के शाम को 6:00 तक संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
0522-2724675
FAQ:
फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग योजना कौन से राज्य में चल रही है ?
उत्तर प्रदेश
यूपी फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
socialwelfareup.upsdc.gov.in/
यूपी फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग योजना के तहत क्या होगा ?
होनहार विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग सुविधा दी जाएगी।