बैंक खाताधारक को बैंक में सभी प्रकार के कार्यो को करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखनी पड़ती है। क्योंकि वहां पर मौखिक रूप से कार्य नहीं होता है। चाहे बैंक प्राइवेट या गवर्नमेंट हो, दोनों तरह के बैंकों में काम करवाने के लिए बैंक एप्लीकेशन लिखनी ही पड़ती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम पढ़े लिखे तो होते हैं, लेकिन हमें सही से बैंक एप्लीकेशन लिखनी नहीं आती है। जिसके कारण बैंक के कर्मचारियों को हमारी बात समझने में दिक्कत आती है। क्योंकि एप्लीकेशन निर्धारित फॉर्मेट में होगी, तभी बैंक के कर्मचारियों को अच्छे से समझ में आएगी कि परेशानी क्या है और आपने किस काम के लिए एप्लीकेशन बैंक में सबमिट की है।
![](https://hindiraj.net/wp-content/uploads/2023/07/image-9.png)
आप भी किसी बैंक के बैंक खाताधारक है, तो आपको भी बैंक एप्लीकेशन लिखनी पड़ी होगी या भविष्य में लिखनी पड़ सकती है। इसलिए आज हम आपको अपने इस पोस्ट में Bank Application in Hindi के बारे में बताएंगे। साथ ही यह भी बताएंगे कि बैंक एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। ताकि आप जब भी बैंक में एप्लीकेशन लिखे तो अच्छे से लिख सकें।
Bank Application in Hindi
बैंक एप्लीकेशन कई प्रकार के कार्यों के लिए लिखी जाती है जैसे कि नया अकाउंट खोलने के लिए, पुराने बैंक खाते में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए, बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए, एटीएम बंद करने के लिए, बंद बैंक अकाउंट को दोबारा से खुलवाने के लिए आदि। बैंक एप्लीकेशन के जब भी बैंक एप्लीकेशन लिखे उसमें उस कार्य से संबंधित सभी जानकारी अवश्य लिखे जिस वजह से आप बैंक एप्लीकेशन लिख रहे हैं। साथ ही अपना बैंक खाता नंबर, मोबाइल नंबर, सही नाम लिखें। नीचे हमने आपको सरल भाषा में सभी बैंक के एप्लीकेशन हिंदी को विस्तार से उल्लेखित किया है।
बैंक में नया बैंक अकाउंट खोलने के लिए एप्लीकेशन
आप बैंक में अपना अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आप इस फॉर्मेट के जरिये एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
बैंक शाखा का नाम व पता
विषय : नए बैंक खाता खोलने के लिए आवेदन / नया बैंक अकाउंट खोलने हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम) आपके बैंक में अपना अकाउंट/बैंक खाता खुलवाना चाहता हूँ। ताकि मै भी बैंक द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं व सुविधाओं का लाभ उठा सकूँ। आपके बैंक मे नए बैंक खाता खुलवाने के लिए जो भी आवश्यक दस्तावेज हैं, उन्हें मैं आवेदन फॉर्म के साथ ही संलग्न कर रहा हूँ।
आपसे निवेदन है कि मेरा बैंक खाता जल्द से जल्द खुलवाने का कष्ट करें। मै आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद !
दिनांक
आपका नाम
(हस्ताक्षर)
मोबाइल नंबर
आपका पता
एटीएम बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
बैंक शाखा का नाम व पता
विषय : एटीएम कार्ड बंद करने हेतु आवेदन पत्र / एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (आपका नाम) आपके बैंक में एक खाताधारक हूँ। मेरा बैंक खाता नंबर (बैंक खाता नंबर दर्ज करें) ये है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि पैसों के लेन देन में सुविधा हेतु मेरे बैंक खाते पर एटीएम कार्ड (ATM Card) जारी किया गया था। जिसे अब मुझे किसी कारणवश बंद करवाना पड़ रहा है। (आप चाहें तो यहाँ कारण भी लिख सकते हैं जैसे – एटीएम खोने की वजह से या आपको जरुरत नहीं या कोई भी अन्य वजह)
आप से निवेदन है कि इसलिए मेरे बैंक अकाउंट पर जारी एटीएम को जल्द से जल्द बंद करने का कष्ट करें। मै आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद !
दिनांक
आपका नाम
(हस्ताक्षर)
मोबाइल नंबर
बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर बदलने हेतु आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
बैंक शाखा का नाम व पता
विषय – मोबाइल नंबर बदलने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मै (नाम…) आपके बैंक का एक खाताधारी हू। मेरा अकाउंट नंबर________ (अकाउंट नंबर लिखें) यह है। मैं अपने बचत खाते का मोबाइल नंबर बदलना चाहता हू।
आपसे निवेदन है कि मेरे बचत खाते का मोबाइल नंबर________( अपना पुराना मोबाइल नंबर लिखें) से बदलकर यह कर दें________( अपना नया नंबर लिखें). इस सेवा के लिए मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
नाम: ………..
खाता संख्या ……..
दिनांक.……..
मोबाइल नंबर………
बैंक में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें ?
गलत बैंक खाते में पैसे चले जाएँ तो पैसे वापसी के लिए एप्लीकेशन
कभी-कभी ऐसा होता है कि हम जल्दी बाजी में अपने पैसे किसी गलत अकाउंट में ट्रांसफर करवा देते हैं, तो आप ऐसे में बैंक में एप्लीकेशन के माध्यम से अपने पैसे वापस प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप यहाँ दिए गए फॉर्मेट को फॉलो कर सकते हैं।
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
बैंक शाखा का नाम और पूरा पता
विषय : गलत खाते में रूपए ट्रांसफर होने के बाद वापस प्राप्त करने हेतु आवेदन
महोदय ,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है और मैं आपके बैंक एक खाताधारक हूँ। मेरा अकाउंट नंबर – (अपने बैंक खाते का नंबर दर्ज करें) है। गलती से मैंने पैसे ट्रांसफर करते समय गलत बैंक खाता नम्बर (संबंधित बैंक खाता नंबर) दर्ज कर दिया, जिस कारण रूपए दुसरे बैंक खाते में चले गए हैं। मेरा आपसे निवेदन है कि आप इन पैसों को वापस मेरे बैंक खाते में ट्रांसफर करने का कष्ट करें। मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
दिनांक
आपका नाम
(हस्ताक्षर)
मोबाइल नंबर
आपका पता
बैंक खाते पर नए एटीएम जारी करने के लिए एप्लीकेशन
आप बैंक खाते से ट्रांजेक्शन करने के लिए एटीएम के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गयी एप्लीकेशन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
बैंक शाखा का नाम व पता
विषय : नए एटीएम कार्ड जारी करने हेतु आवेदन पत्र / एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम) आपके बैंक में एक खाताधारक हूँ। पैसों के लेन देन में सुविधा के लिए मुझे का एटीएम कार्ड (ATM Card) की आवश्यकता है। ताकि मैं आसानी से अपने लेन देन की प्रक्रिया को पूरा कर सकूं। मेरा खाता नंबर (अपना खाता नंबर दर्ज करें) है।
आप से निवेदन है कि मेरे बैंक अकाउंट पर मुझे जल्द से जल्द एक एटीएम जारी करने का कष्ट करें। मै सदैव आपका आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद !
दिनांक
आपका नाम
(हस्ताक्षर)
मोबाइल नंबर
आपका पता
बैंक अकाउंट दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करवाने हेतु आवेदन
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
बैंक शाखा का नाम व पता
विषय : बैंक खाते को दूसरी शाखा में स्थानांतरित करना हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (आपका नाम) है। मेरा आपके बैंक में खाता / अकाउंट है। जिसकी खाता संख्या – (अपने बैंक अकाउंट का नम्बर डालें) है। मैं पिछले कुछ वर्षों से इस बैंक खाते का उपयोग कर रहा हूँ। परंतु (जो भी वजह हो वह लिखें )
इसकी वजह मेरा खाता ( बैंक अकाउंट) दूसरी बैंक शाखा में होना बताया गया है। इसलिए मैं अपना अकाउंट पुरानी बैंक शाखा (पुरानी बैंक शाखा का नाम व पता डालें) से नयी बैंक शाखा में ट्रांसफर कराना चाहता हूँ। ताकि मैं नियमित और निर्बाधित तौर पर बैंक की सभी सुविधाओं का लाभ पहले की तरह ही उठा सकूं।
आपसे निवेदन है कि मेरे बैंक अकाउंट को यहाँ दी गयी शाखा (नयी शाखा का नाम और पता) में ट्रांसफर करने का कष्ट करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद !
दिनांक
आपका नाम
(हस्ताक्षर)
मोबाइल नंबर
आपका पता
बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक करवाने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
बैंक शाखा का नाम व पता
विषय : बैंक खाते में मोबाइल नंबर पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र / एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा (आपका नाम) आपके बैंक में खाता है। मुझे अपने बैंक खाते के साथ अपना मोबाइल नंबर को लिंक करवाना है। ताकि मैं मोबाइल के माध्यम से मिलने वाली सभी बैंकिंग संबंधी सुविधाओं का लाभ उठा सकूं। मेरा बैंक खाता नंबर (बैंक खाता नंबर दर्ज करें) ये है। इस बैंक खाते के साथ मुझे अपना मोबाइल नंबर – 1234567890 (अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें) लिंक करवाना है।
मेरा आपसे निवेदन है। यह है कि आप जल्द से जल्द मेरे बैंक अकाउंट के साथ यहाँ दिए गए मोबाइल नंबर को लिंक करने का कष्ट करें। मैं आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद !
आपका विश्वासी
नाम: ………..
खाता संख्या …….
दिनांक.……..
मोबाइल नंबर…
चेक बुक लेने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
बैंक शाखा का नाम व पता
महोदय,
सविनय निवेदन हैं कि, मैं (अपना नाम) आपके बैंक का पुराना खाताधारी हू। मुझे पैसे के लेन-देन में काफी परेशानियो का सामना करना होता हैं। इसके लिए मैं एक नया चेक बुक चाहता हूं| ताकि मैं चेक बुक से आसानी से फायदा उठा सकूँ |
अतः आपसे श्रीमान जी से विनर्मतापूर्वक निवेदन हैं कि मुझे बैंक खाते का एक नया चेक बुक देने की कृपा करे। मैं आपका सदा आभारी रहूँगा |
आपका विश्वासी
नाम: ………..
खाता संख्या ……..
दिनांक.……..
मोबाइल नंबर………
आधे दिन का अवकाश लेने हेतु प्रार्थना-पत्र हिंदी मे