CA Course की हिंदी में पूरी जानकारी – फीस, सैलरी, योग्यता।



दोस्तों अगर आप CA बनना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा,  आज के समय में शिक्षा तेजी से बढ़ती जा रहीं हैं। शिक्षा को प्राप्त करके युवा अपना भविष्य उज्जवल बना रहें हैं इंटर पास करने के बाद मन ये सवाल उठता है कि क्या करें? तो कुछ बच्चे ग्रेजुवेशन करते तो कुछ कौर्स व तयारी करते है। आज हम आपको CA से संबंधित सभी जानकारी दे रहें हैं। इससे जुडी सभी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

कैट (CAT) परीक्षा क्या है ?

CA की फुल फॉर्म क्या होती है?  

CA की full form होती है चार्टेड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) |

सीए कोर्स के बारे में –

सीए देश की सबसे प्रतिष्ठित जॉब में से एक मानी जाती हैं। जो स्टूडेंट्स सीए करना चाहता है वह इंटर में व ग्रेजुवेशन में कॉमर्स स्ट्रीम को चुनता है। दोस्तों आप किसी भी राज्य के हो CA बनने के लिए नामांकन कर सकते हैं। यह परीक्षा एक बार मई महीने में आयोजित की जाती है और दूसरी बार नवंबर महीने में. इस टेस्ट में शामिल होने के लिए ICAI में रजिस्ट्रेशन कराना होता है। हालांकि, सीए बनने के लिए, आपको सीए परीक्षा के तीनों स्तरों को पास करना होगा। सीए कोर्स में आपको अकाउंटिंग, टैक्सेशन, ऑडिटिंग, कॉरपोरेट लॉ आदि का गहन ज्ञान मिलेगा। सीए की प्रवेश परीक्षा को फाउंडेशन एग्जाम बोलते हैं, इसके लिए सबसे पहले एंट्री लेवल कोर्स सीपीटी में एडमिशन लेना होता है।

Padhai Me Man Kaise Lagaye

CA  काम क्या होता है?

फाउंडेशन एग्जाम में पास होने के लिए कम से कम 400 में से 200 मार्क्स लाने अनिवार्य होते है, साथ ही प्रत्येक विषय में कम से कम 40 फीसदी मार्क्स होने चाहिए। CA का काम वित्तीय लेखे जोखे को समझकर उसका प्रबंधन (management) करना होता है | CA बनकर आप अच्छी सैलेरी वाली जॉब पा सकते है  क्योकि हर एक कम्पनी को CA की जरुरत होती है | इसके अलावा CA बनकर आप स्वतंत्र रूप से वित्तीय सलाहकार ( Financial adviser) के तौर पर काम कर सकते है |  आज के समय में CA  बनना युवाओं के लिए ड्रीम जॉब है | क्योकि सीए की पढाई करने के बाद आपको मल्टी नेशनल कंपनी में चार्टर एकाउंटेंट की जॉब मिल सकती है, और कंपनियों का फाइनेंशियल बजट मैनेज करना, ऑडिटिंग, टैक्सेशन, बिजनेस स्ट्रैटेजी बनाने से लेकर फाइनेंशियल रिकॉर्ड की जब शामिल होती है।

प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए

Career Counselling क्या होता है ?

सीए का कोर्स कितने साल का होता है –

दोस्तों अगर आप CA का कोर्स 12वीं के बाद करते है तो 5 साल का होता है, वहीँ ग्रेजुवेशन के बाद करते है तो 4 साल का होगा। इस टेस्ट में भाग लेने के लियें ICAI में रजिस्ट्रेशन कराना होता है. फाउंडेशन एग्जाम में कुल 4 पेपर होते हैं. जिसमें दो सब्जेक्टिव और दो ऑब्जेक्टिव होते हैं, यह परीक्षा 400 नंबर की होती है। यदि आपको 12वीं के बाद सीए बनना है, तो इसके तीन चरण होंगे- सीपीटी एंट्रेंस पास करके फाउंडेशन कोर्स में एडमिशन मिलेगा. यह चार महीने का होगा. दूसरे चरण में इंटरमीडिएट एग्जाम पास करना होगा. यह ढ़ाई से तीन साल का होता है. आखिर में फाइनल कोर्स के लिए अप्लाई करना होगा. यह दो साल का होता है।

मैकेनिकल इंजीनियर (Mechanical Engineer) कैसे बनें

Graduation के बाद सीए कैसे बने?

सीए बनने के लिए छात्र direct entry scheme के जरिए सीए इंटरमीडिएट कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस प्रकार, वे सीए फाउंडेशन परीक्षाओं को छोड़कर सीधे इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। स्नातक छात्रों को कॉमर्स स्ट्रीम में कम से कम 55% और विज्ञान स्ट्रीम में 60% प्राप्त करना होगा। सीए फाउंडेशन के छात्रों के विपरीत, स्नातक छात्रों को सीए इंटरमीडिएट दोनों समूहों के लिए पंजीकरण करना होता है।

CA की सैलरी कितनी है

दोस्तों हम आपको बतादें की हमारे भारत में सीए की सैलरी 8 ​​से 10 लाख के आसपास है। कुछ वर्षों के अनुभव के बाद उन्हें सालाना 12 से 15 लाख रुपये वेतन मिल सकता है।

Online Classes कैसे शुरू करें?

CA की फीस कितनी होती है

CA Course FeesIndian StudentForeign Student  
CA Foundation11,300$1105  
CA Intermediate (Single group)28,200$925  
CA Intermediate (Both groups)33,400$1500  
CA Intermediate (Direct Entry)33,600$1500  
Articleship Fee2,000     
CA Final               39,800$1550  

CA बनने के लिए क्या पढ़े

ग्रेजुएशन के बाद क्या करे ?

  • Principles and Practice of Accounting
  • Business Laws and Business Correspondence and Reporting
  • Business Mathematics and Logical Reasoning and Statistics
  • Business Economics and Business and Commercial Knowledge

सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए रजिस्टर करें –

  • इसके लिए आपको सबसे पहले icai की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं।
  • रजिस्ट्रेस्शन करवाने के बाद यह 3 साल के लिए मान्य रहता है | अगर आप 3 साल में इसे पास नहीं कर पाते है, तो आपको इसके लिए नवीकरण (renew) फाउंडेशन करवाना होता है | .
  • इसकी फीस 9800 रुपये रखी गयी है | लेकिन यह केवल रजिस्ट्रेशन फीस है | अगर आप किसी इंस्टीट्यूट में कोचिंग लेते है तो उसके लिए अलग फीस लगती है।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको 4 महीने का समय पढाई के लिए मिलता है | इसके बाद आप Foundation एग्जाम फॉर्म भरते हो उसके बाद आपको  एडमिट कार्ड मिलता है |
  • CA Foundation में 4 पेपर होते है |पास होने के लिए इन सभी पेपर में कम से कम 40% अंक और सभी पेपर में मिलाकर 50% अंक लाना जरुरी होता है |

DM Kaise Bane

सभी पेपर जैसे –

Paper 1: Accounting (100 Marks)

Paper 2: Business Laws (100 Marks)

Paper 3: Quantative Aptitute (100 Marks)

Paper 3(A): Business Mathematics (40 Marks)

Paper 3(B): Logical Reasoning (20 Marks)

Paper 3(C): Statistics (40 Marks)

Paper 4(A): Business Economics (100 Marks)

CUET Exam Kya Hai

  • अब आप foundation रूट या CA कोर्स में सीधी भर्ती योजना के तहत अपने आप को रजिस्टर कर सकते है |
  • सीए इंटरमीडिएट के दोनों ग्रुप क्लियर करने होते हैं।
  • सीए आर्टिकलशिप ट्रेनिंग 3 साल के लिए होती है। यह ट्रेनिंग पूरी करने से 6 महीने पहले आप CA फ़ाइनल के लिए फॉर्म भर सकते है
  • सीए इंटरमीडिएट के दोनों ग्रुप क्लियर करने और 2.5 साल की आर्टिकलशिप ट्रेनिंग पूरी करने के बाद छात्र सीए फाइनल की परीक्षा दे सकते हैं। यह CA बनने का अंतिम और सबसे कठिन एग्जाम होता है | इसके लिए आप साल में कभी भी आवेदन कर सकते है |
  • CA फाइनल के लिए एक बार रजिस्ट्रेस्शन करवाने के बाद यह 5 साल के लिए मान्य रहता है | अगर आप 5 साल में इसे पास नहीं कर पाते है तो आपको इसके लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन करवाना होता है |

एनआईए क्या है ? NIA Officer कैसे बने

FAQ’s
CA कोर्स कितने साल का होता है?

12वीं के बाद न्यूनतम सीए कोर्स की अवधि लगभग 5 वर्ष है

CA बनने के लिए क्या पढ़े जाते हैं?

आपको 10वीं के बाद कॉमर्स लेना चाहियें, जिसके बाद आपको 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में 50% अंक प्राप्त करने होंगे।

CA का काम क्या होता है?

CA का काम फाइनैशियल एकाउंटिंग तैयार करना, फाइनैशियल एडवाइस देना, ऑडिट अकाउंट का एनालिसिस करना और टैक्स से संबंधित काम करना होता है।
टैक्स के भुगतान के एकाउंट्स भी CA ही देखते हैं।

सीए कितने प्रकार के होते हैं?

CA की 3 परीक्षाएं होती है CA फाउंडेशन, CA इंटर मिडियट, सीए फ़ाइनल, इन सभी स्तरों को पास करने के बाद एक छात्र चार्टर्ड अकाउंटेंट बन सकता है।

आईपीएस (IPS) ऑफिसर कैसे बने

Leave a Comment