किसी भी देश के लिए सुरक्षा एक अहम व विशेष मुद्दा होता है जिसके लिए किसी भी देश में आंतरिक (Internal) व बाहरी सुरक्षा (External) के लिए एजेंसी का गठन या स्थापना की जाती है | इन्हें हम ख़ुफ़िया एजेंसी (Secret Agency) के नाम से भी जानते है | इन एजेंसीओ का काम देश को किसी भी आंतरिक या बाहरी खतरे (Threats) की आशंका को जल्द से जल्द देश की सुरक्षा इकाईयों को बताना होता है, जिससे वे देश में किसी भी होने वाले हमले को पहले से ही रोक सके | आज ऐसे ऐसे हम भारत देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए जिम्मेदार ख़ुफ़िया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो के विषय में चर्चा करेगे और साथ ही आज हम इस एजेंसी में आप कैसे एक आईबी ऑफिसर बन सकते है और इसके लिए आपको ख़ुफ़िया एजेंसी द्वारा किसी भी IB Agent को कितना सैलरी दिया जाता है |
ख़ुफ़िया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको यह लेख पूरा पढना होगा | यदि आप देश सेवा के लिए देश की आंतरिक ख़ुफ़िया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो में अफसर या एजेंट बनना चाहते है तो आपको पहले ख़ुफ़िया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो के बारे में समस्त जानकारी ले लेनी चाहिए |
इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) क्या है ?
यह भारत देश की आंतरिक सुरक्षा करने वाली ख़ुफ़िया एजेंसी है जिसे वर्ष 1887 में गठित किया गया था जो इसे विश्व में पुरानी संस्थाओ में भी शुमार करता है | वर्ष 1968 तक देश की आंतरिक व बाहरी ख़ुफ़िया एजेंसी के दोनों काम Intelligence Bureau ही देखता था परन्तु इसके बाद रॉ (Research and Analysis Wing) का निर्माण किया गया, जिसे देश की बाहरी सुरक्षा का जिम्मा दे दिया गया | इंटेलिजेंस ब्यूरो का काम देश में आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से अहम गतिविधि की जानकारी या इंटेलिजेंस प्राप्त करना है ताकि वे इसे देश की सुरक्षा इकाईयों तक जल्द से जल्द पंहुचा सके | इंटेलिजेंस ब्यूरो में भर्ती के लिए ज्यादातर देश की आईपीएस सेवा, आईआरएस सेवा से कैंडिडेट का चुनाव किया जाता है | जबकि इंटेलिजेंस ब्यूरो का हेड या चेयरमैन आईपीएस सेवा से ही चयनित होता है | इंटेलिजेंस ब्यूरो, भारत सरकार के ग्रह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) के अंतर्गत कार्य करती है |
IB का फुल फॉर्म क्या है ?
IB का फुल फॉर्म इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) होता है |
IB Officer कैसे बने ?
यदि आप इंटेलिजेंस ब्यूरो ऑफिसर बनना चाहते है तो आप आईपीएस सर्विस या एसएससी द्वारा देश की इंटेलिजेंस ब्यूरो डिपार्टमेंट में कार्य कर सकते है | इंटेलिजेंस ब्यूरो में केवल बहुत ही स्मार्ट व चालक अभियार्थी ही चयनित किये जाते है जिसके लिए आपका ट्रैक रिकॉर्ड बेहद ही गहन रूप से जांचा जाता है | IB Officer बनने के लिए आप निम्न प्रकार से अपना करियर का चुनाव कर सकते है : –
एसएससी द्वारा इंटेलिजेंस ब्यूरो में भर्ती
इसके लिए आपको एसएससी सीजीएल (SSC CGL) जो एसएससी द्वारा या ACIO – Assistant Central Intelligence Officer व IB Security Assistant की परीक्षा जोकि मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स द्वारा आयोजित की जाती है | इन दोनों परीक्षा में यदि आप चयनित हो जाते है तो आपको देश की इंटेलिजेंस ब्यूरो में कार्य करने का मौका मिल सकता है, इसके लिए आपको अपना प्रयास कार्यरत रखना है |
IB ACIO क्या है ?
- इस पद के माध्यम से IB ACIO, IB में सीनियर पदों से कम्युनिकेशन व कोआर्डिनेट करता है |
- सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर को सहायता व रिपोर्ट करता है |
- इसमें कुछ ऑपरेशन परफॉर्म किये जाते है तो जॉइंट डायरेक्टर और डायरेक्टर के आधीन होते है |
IB Security Assistant क्या है ?
- इस पद के माध्सुयम से रक्षा सम्बन्धी जानकारी फील्ड से प्राप्त की जाती है व उन्हें सही जगह उन्हें भेजा जाता है |
- काउन्टर आंतकवादी सम्बन्धी ऑपरेशन को परफॉर्म करना |
- देश सुरक्षा से सम्बंधित अन्य कार्य में सहभागिता देना |
यूपीएससी द्वारा इंटेलिजेंस ब्यूरो में भर्ती
यदि आप एक उत्कृष्ट पद पर इंटेलिजेंस ब्यूरो ज्वाइन करना चाहते है तो आप यूपीएससी परीक्षा द्वारा आयोजित सिविल सेवा में आईपीएस आप्शन का चुनाव करके भी इंटेलिजेंस ब्यूरो में एंट्री ले सकते है | लेकिन इसके लिए यह जरूरी नहीं है कि आपको इंटेलिजेंस ब्यूरो में काम करने का मौका जरूर मिलेगा | जैसा कि पहले ही बताया जा चूका है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो में ऑफिसर बनने के लिए आपके ट्रैक रिकॉर्ड का अध्ययन बेहद ही बारीकी से किया जाता है | यदि आप पहले से आईपीएस पद पर कार्यरत है तो आपका ट्रैक रिकॉर्ड का परफॉरमेंस इंटेलिजेंस ब्यूरो के अनुसार है तो आपको IB में काम करने का ऑफर दिया जा सकता है और यदि आप बेहद ही युवा आयु में ऐसा करते है और आपका अनुभव इंटेलिजेंस ब्यूरो में बेहद ज्यादा हो जाता है तो आपको इंटेलिजेंस ब्यूरो चीफ या हेड या डायरेक्टर पद भी कार्य करने का मौका मिल सकता है |
योग्यता (शैक्षणिक)
आप एसएससी व यूपीएससी द्वारा अपना आवेदन पेश कर सकते है जिसके लिए आपको कम से कम 12वी पास होना बेहद जरूरी है और यदि आप यूपीएससी के द्वारा आवेदन करना चाहते है तो आपको ग्रेजुएट होना अनिवार्य है |
आयु सीमा
जो एसएससी व यूपीएससी के लिए आयु सीमा लागू होती है, यहाँ भी वही सीमा रहेगी | इसके लिए आपकी आयु कम से कम 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए | इसके अतिरिक्त आरक्षण का प्रावधान भी जाति वर्ग के अनुसार लागू होगा |
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की सैलरी, भत्ता व सुविधा
पद का नाम | वेतन |
IB Security Assistant | रूपये 26, 176 प्रतिमाह |
IB ACIO | रूपये 62, 485 प्रतिमाह |
RAW/IB Agents | रूपये 1.3 लाख प्रतिमाह |
इसके अलावा सरकार द्वारा इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) को वेतन से अलग होम रेंट अलाउंस, महंगाई भत्ता, ट्रेवल भत्ता, मेडिकल व कासुअल लीव के साथ अन्य कई प्रकार के भत्ते व सुविधा उपलब्ध कराए जाते है |
नोट : यह एक अनुमान के आधार पर वेतन का निर्धारण है, कृपया सटीक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिस में देखे |
इसके अलावा इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में भर्ती किस प्रकार होती है इसकी जानकारी पब्लिक डोमेन में ज्यादा उपलब्ध नहीं है | यह भर्ती पूर्ण रूप से आंतरिक भी हो सकती है और परीक्षा द्वारा भी | इसके सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी किसी भी पोर्टल या रिसोर्स के रूप में उपलब्ध नहीं है | हमने अपने प्रयास से ज्यादा से ज्यादा इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश की है | यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो, ज्यादा से ज्यादा शेयर करे |