यदि आपका जल सेना, वायु सेना, थल सेना की नौकरी करने का सपना है तो आप एनडीए (NDA) ज्वाइन करके इस पद को प्राप्त कर सकते है | आप इस नौकरी को प्राप्त करके देश की सेवा कर सकते हैं | यह एक सम्मान जनक पद होता है, जिसमें व्यक्ति को सम्मान के साथ-साथ अच्छी सैलरी भी प्रदान की जाती है |
इस पद को प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को बहुत अधिक परिश्रम करना होता है क्योंकि, इस पद के लिए अभ्यर्थियों को कई परीक्षाओं में शामिल होना होता है, जिसमें सफलता प्राप्त करने के लिए उन्हें कड़ी से कड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं | इसके बाद ही वो इस पद के योग्य बन पाते है और देश की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त कर पाते है | यदि आप भी एनडीए ज्वाइन करना चाहते है, तो यहाँ पर आपको एनडीए (NDA) कैसे ज्वाइन करे, फुल फॉर्म , योग्यता, तैयारी, सैलरी की पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |
एनडीए (NDA) कैसे ज्वाइन करे
UPSC NDA की परीक्षा Union Public Service Commission (UPSC) साल में 2 बार परीक्षा का आयोजन करती है, जो अभ्यर्थी इन दोनों परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर लेते है, उन अभ्यर्थियों को एनडीए में ज्वाइनिंग मिल जाती है | इसके बाद उन्हें ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है | अब तक राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defense Academy) ने 27 सेवा प्रमुखों का निर्माण कर चुका है, जिसमे 3 परम वीर चक्र और 9 अशोक चक्र शामिल है | अभ्यर्थियों को एनडीए ज्वाइन करने के लिए लोक संघ आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में सफलता प्राप्त करना आवश्यक होता है | इसके बाद ही वो इस पद के योग्य बन पाएंगे |
एनडीए का फुल फॉर्म
एनडीए का फुल फॉर्म “नेशनल डिफेंस एकेडमी” होता है और इसे हिंदी भाषा में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कहा जाता है | जहाँ पर तीन प्रमुख सेनाओं के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है | अभ्यर्थी के लिए ये महत्वपूर्ण परीक्षाएं होती है |
एनडीए के लिए योग्यता
शैक्षणिक योग्यता
NDA ज्वाइन करने के लिए अभ्यर्थियों को 12वी में Physics और Maths विषय के साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त करनी होती है | इसके बाद ही वह अभ्यर्थी भारतीय वायु सेना और भारतीय नौ-सेना के लिए आवेदन कर सकते है | अन्यथा वह आवेदन योग्य नहीं है |
आयु सीमा
UPSC NDA की परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 16.5 वर्ष और अधिकतम आयु 19 वर्ष तक होनी चाहिए |
NDA परीक्षा पैटर्न
लिखित परीक्षा
इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होता है, जिसमें गणित विषय के लिए 300 अंक और GAT (General Ability Test) के लिए 600 अंक निर्धारित किये जाते है | इन दोनों प्रश्न पत्रों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों ढाई -ढाई घंटे का समय दिया जाता है (कुल 5 घंटे) | इसके साथ ही इन परीक्षाओं में एक गलत जवाब के लिए Negative Marking भी लागू है |
लिखित परीक्षा में कुल 900 अंको की परीक्षा होती है | जनरल एबिलिटी टेस्ट या GAT में अंग्रेजी, जनरल नॉलेज व जनरल साइंस आधारित प्रश्न पूछे जाते है जिनका स्तर 12वी कक्षा के समान होता है | लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग के रूप में गणित परीक्षा में एक गलत उत्तर के लिए 0.83 अंक व वही GAT परीक्षा में 1.33 अंक काट लिए जायेगे | लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाता है | एनडीए परीक्षा पूर्ण रूप से ऑफलाइन होती है, इस परीक्षा में ऑनलाइन मोड का कोई प्रावधान नहीं है |
साक्षात्कार (Interview)
एसएसबी इंटरव्यू लगभग 900 अंक का होता है जिसे दो पार्ट में विभक्त किया गया है | पहले चरण में OIR (Officer Intelligence Rating) व PPDT (Picture Perception And Description Test) व दुसरे चरण में साइकोलॉजी के साथ कांफ्रेंस परीक्षा होती है |
NDA की तैयारी कैसे करे
- NDA परीक्षा के लिए यदि आप तैयारी करना चाहते है तो आप पहले 12वी कक्षा से अपना आधार बनाए व गणित आधारित प्रश्नों का अभ्यास करे |
- NDA परीक्षा की तैयारी के लिए एग्जाम पैटर्न व सिलेबस का अध्ययन सही से करे और देखे कि गत वर्षो में परीक्षा में प्रश्न किस ट्रेंड में पूछे जा रहे है |
- एग्जाम पैटर्न के अनुसार परीक्षा का टाइम टेबल बनाए व अनुशासित होकर पढ़ाई करे |
- गणित परीक्षा के लिए खूब अभ्यास करे, क्योंकि NDA परीक्षा में स्पीड का भी काफी महत्व है |
- यदि आप NDA परीक्षा में क्वालीफाई करना चाहते है तो आपको निर्णय ले लेना चाहिए कि आप सेल्फ स्टडी करना चाहते है या आप कोचिंग के माध्यम से जाना चाहते है |
- मार्किट में आपको Mock Test आधारित पुस्तके मिल जायेगे जिनसे आप पिछले सालो को NDA प्रश्न पत्र को हल कर सकते है |
एनडीए की सैलरी
एक एनडीए की सैलरी प्रतिमाह 50,000 हजार रूपये प्रदान की जाती है | इसके साथ ही उन्हें 75 लाख का इंश्योरेंश की सुविधा भी दी जाती है | इसके अतिरिक्त उन्हें अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती है |
यहाँ पर हमने आपको एनडीए ज्वाइन करने के विषय में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप अपने विचार या सुझाव कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है | इसके साथ ही आप अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो www.hindiraj.com पर विजिट करे |
एसपीजी (SPG) कमांडो कैसे बने ?