एनआईओएस (NIOS) क्या है



कृषि प्रधान देश होने की वजह से हमारे देश में आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को खास वरीयता नही दी जाती। ग्रामीण स्थानों में अक्सर संसाधनों की अत्यधिक कमी देखी जाती है जिसकी वजह से वहां पर शिक्षा का प्रचार प्रसार सही प्रकार से नहीं हो पाया है।

ऐसे में कई बच्चे अपनी शिक्षा को बीच में ही छोड़ देते हैं। ऐसे में उन विद्यार्थियों के लिए भारतीय सरकार के द्वारा एनआईओएस का गठन किया गया है, जिसके जरिए विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकते हैं और अपना करियर बना सकते हैं। इस पेज पर एनआईओएस (NIOS) क्या है | NIOS का फुल फॉर्म | NIOS में Admission कैसे ले? के विषय में जानकारी दी जा रही है।

CBSE Marksheet Correction Online

NIOS क्या होता है ? What is NIOS in Hindi

NIOS राष्ट्रिय स्तर का मुक्त विद्यालयी शिक्षा बोर्ड है, जो CBSE के समान ही दसवीं और बारहवीं के छात्रों को सर्वोच्च शिक्षा प्रदान करता है। जो छात्र किन्ही कारणों से स्कूली और कॉलेज में शिक्षा जारी नहीं कर पाते हैं उन छात्रों को डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से NIOS सरलतापूर्वक स्नातक स्तर की शिक्षा पाने का मौका प्रदान करता है।

NIOS द्वारा राष्ट्रिय बोर्ड, केन्द्रीय माध्यमिक एजुकेशन बोर्ड एग्जाम के समान ही परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है। और जो विद्यार्थी इन परीक्षाओं में सफल हो जाते हैं उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाता है, जो देश के सभी निजी एवम सरकारी संस्थानों में मान्य होता है।

NIOS का फुल फॉर्म | NIOS Full Form

NIOS का पूरा नाम “National Institute of Open Schooling” होता है जबकि हिंदी भाषा में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान कहां जाता है। हालांकि अधिकतर लोग इसे शार्ट में NIOS के नाम से ही जानते हैं।

विद्यार्थी NIOS के द्वारा कैसे पढ़ाई पूरी कर सकते है ?

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग के द्वारा मूल रूप से कक्षा 1 से लेकर के आठवीं तक की शिक्षा मूल रूप से पूरी करवाई जाती है। हालांकि विद्यार्थी कक्षा दसवीं, कक्षा बारहवीं शिक्षा को भी पूरा कर सकते हैं।

एनआईओएस स्टूडेंट के हितों का ध्यान रखता है और उसी के अंतर्गत वह माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर तक की शिक्षा के लिए विद्यार्थियों की पसंद के सिलेबस और उनके सीखने की क्षमता के तहत सीबीएसई के द्वारा मार्क ट्रांसफर करने की सेवा प्रदान करता है।

एनआईओएस के द्वारा इस सुविधा को राष्ट्रीय और राज्य स्तर के एजुकेशन बोर्ड और ओपन स्कूल के लिए भी उपलब्ध करवाया जाता है।

एनआईओएस (NIOS) में एडमिशन कैसे लें ?

  • एनआईओएस में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
  • विजिट वेबसाइट:https://nios.ac.in/admission.aspx
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद विद्यार्थियों को अपनी इच्छा के अनुसार सिलेबस का सिलेक्शन करना होता है।
  • सिलेबस का सिलेक्शन करने के बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म के अंतर्गत उसे अपना नाम और पिता का नाम, माता का नाम, एड्रेस, फोन नंबर और ईमेल आईडी जैसी जानकारियों को दर्ज करना होता है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेज को भी साथ में अपलोड कर देना होता है।
  • सबसे आखरी में विद्यार्थी को एप्लीकेशन को ऑनलाइन ही सबमिट कर देना होता है।
  • ऐसा करने पर विद्यार्थी को पंजीकरण नंबर प्राप्त हो जाता है और समय-समय पर एनआईओएस के द्वारा एडमिशन से संबंधित सूचना विद्यार्थी के फोन नंबर और ईमेल आईडी पर दी जाती रहती है।

दीक्षा पोर्टल क्या है

NIOS के लिए दस्तावेज | Required Documents

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग के द्वारा दसवीं और 12वीं कक्षा में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए विद्यार्थियों के पास नीचे बताए गए दस्तावेज होने चाहिए।

एनआईओएस में एडमिशन हेतु पात्रता (NIOS Admission Eligibility Criteria)

माध्यमिक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी के पास कक्षा आठवीं की मार्कशीट होनी चाहिए। वही उच्च माध्यमिक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी के पास भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास की हुई दसवीं क्लास की मार्कशीट होनी चाहिए।

पाठ्यक्रम के अनुसार असाइनमेंट | NIOS Assignment

कक्षा 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अपने सिलेबस के अनुसार ट्यूटर मार्कड असाइनमेंट का निर्माण करना होता है। इसमें विद्यार्थी के द्वारा जिन सब्जेक्ट का चयन किया जाता है उसके तीन असाइनमेंट विद्यार्थियों को बनाने होते हैं।

और हर असाइनमेंट में कुल 6 प्रश्नों को हल करना होता है। इन असाइनमेंट को विद्यार्थियों को आवंटित किए गए सर्टिफाइड इंस्टिट्यूट में टीचर के पास सबमिट करना होता है।

एनआईओएस और दूसरे शिक्षा बोर्डों में अंतर

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग और दूसरे एजुकेशन बोर्ड में क्या अंतर है, आइए इसके बारे में जानते हैं।

एनआईओएस से आप माध्यमिक, उच्च माध्यमिक और स्वैच्छिक एजुकेशन प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि यह एक ओपन बोर्ड है। वही दूसरे एजुकेशन बोर्ड जैसे कि आईसीएसई, सीबीएसई और स्टेट बोर्ड में स्कूली शिक्षा का अनुपालन होता है।

दसवीं क्लास और 12वीं क्लास के लिए डिस्टेंस एजुकेशन की सुविधा एनआईओएस के द्वारा दी जाती है जबकि दूसरे एजुकेशन बोर्ड के द्वारा नियमित शिक्षा की सुविधा दी जाती है।

क्या एनआईओएस एक वैश्विक बोर्ड है ?

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग के द्वारा हमारे भारत देश में तकरीबन 21 लोकल सेंटर और 4 सब लोकल सेंटर का संचालन किया जाता है। इसके साथ ही NIOS तकरीबन 6351स्टडी सेंटर भारत में और 31 स्टडी सेंटर बहरीन, नेपाल, कतर, सऊदी अरब, कुवैत, मस्कट जैसी जगहों पर संचालित करता है। इस प्रकार से यह निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि एनआईओएस एक वैश्विक बोर्ड है।

UGC NET परीक्षा क्या है

NIOS से करने हेतु कोर्स | NIOS Courses List

विद्यार्थी एनआईओएस के द्वारा हाई स्कूल , सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी लेवल की एजुकेशन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा वह अलग-अलग प्रकार के कोर्स कर सकते हैं जिसकी जानकारी निम्नानुसार है।

  • हाउस वायरिंग एंड इलेक्ट्रिकल अप्लायंस रिपेयरिंग |
  • मोटर एंड ट्रांसफॉर्मर रिवाइंडिंग |
  • रेडियो एंड टेप रिकॉर्डर रिपेयरिंग |
  • कटिंग एंड टेलरिंग |
  • टीवी रिपेयरिंग |
  • ड्रेस मेकिंग |
  • ब्यूटी कल्चर |
  • प्लंबिंग |
  • रेफ्रिजरेशन |
  • एयर कंडीशनिंग |
  • सर्टिफिकेट एंड डेस्कटॉप पब्लिशिंग |
  • सर्टिफिकेट इन योगा |
  • सर्टिफिकेट इन सिक्योरिटी सर्विस |
  • कंप्यूटर हार्डवेयर असेंबली एंड मेंटेनेंस |
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन पीसी हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर |
  • प्लांट प्रोडक्शन |
  • वॉटर मैनेजमेंट फॉर क्रॉप प्रोडक्शन |
  • ऑस्टर मशरूम प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी |
  • पोल्ट्री फार्मिंग |
  • वर्ल्ड प्रोसेसिंग |
  • फर्नीचर एंड केबिनेट मेकिंग |
  • इलेक्ट्रोप्लाटिंग |
  • प्ले सेंटर मैनेजमेंट |
  • होटल फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन |
  • डिप्लोमा इन रेडियोग्राफी |
  • डिप्लोमा इन बेसिक रूरल टेक्नोलॉजी |
  • सर्टिफिकेट इन केयर ऑफ़ एल्डरली |
  • सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस |
  • लाइब्रेरी क्लर्क कोर्स |

एनआईओएस की फीस | NIOS Fees

एनआईओएस में अगर आप पंजीकरण करवाते हैं तो इसके लिए आपको फीस भरनी पड़ेगी। हर साल इसके लिए आपको ₹1500 से लेकर के ₹2000 तक की फीस भरनी पड़ेगी, साथ ही आपको हर सेशन के पहले ही परीक्षा की फीस को जमा करना पड़ेगा। हर सब्जेक्ट की फीस ₹250 होती है यानी कि 1 साल में पढ़ाई पर आपको तकरीबन ₹3000 से लेकर के ₹3500 खर्च करने पड़ेंगे।

एनआईओएस के फायदे (Features and Recognition)

एनआईओएस के फायदे निम्नानुसार हैं।

  • NIOS हमारी सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा मान्यता दी गई है।
  • इसमें आपको रोजाना स्कूल जाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं होती है।
  • इसके तहत आप किसी भी उम्र में शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि इसमें एज लिमिट नहीं होती है।
  • भारत के गांव के इलाके में रहने वाले विद्यार्थियों को इससे काफी फायदा है।
  • विद्यार्थी इसके द्वारा घर बैठे ही अपनी एजुकेशन को पूरा कर सकते हैं।
  • जो विद्यार्थी शिक्षा में कमजोर है वह एक ही साल में बोर्ड एग्जाम या दूसरी एग्जाम को पास कर सकते हैं।
  • किसी विद्यार्थी ने अगर एजुकेशन छोड़ दी है तो वह दोबारा से पढ़ाई स्टार्ट कर सकता है।
  • इसका सिलेबस बिल्कुल सीबीएसई की तरह ही होता है।

FAQ

एनआईओएस की स्थापना कब हुई थी ?

3 नवंबर 1989

एनआईओएस की स्थापना किसने की थी ?

भारतीय सरकार

एनआईओएस का फुल फॉर्म क्या है ?

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग

एनआईओएस का मुख्यालय कहां है ?

नोएडा

सीटेट (CTET) परीक्षा की तैयारी कैसे करे

Leave a Comment